भारत से हारते ही रोने लगा ये पाक गेंदबाज, बेहतरीन गेंदबाजी से छकाया था टीम इंडिया को, Video viral

T20WC 2024 का सर्वाधिक बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित 19वाँ मैच भारत बनाम पाकिस्तान के मध्य कल न्यूयार्क के नासाऊ स्टेडियम में खेला गया। बारिश के व्यवधान के कारण दर्शकों को चिंताग्रस्त करने वाला यह मैच जब शुरू हुआ तो उसने अपने रोमांचक क्षणों ने दर्शकों की सांसों में उतार-चढ़ाव का काम किया। पाकिस्तान अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और लचर फील्डिंग के बावजूद भारत को पहली बार T20I टूर्नामेंट में 20 ओवर नहीं खेलने देते हुए पूरी टीम को आउट करने में सफलता प्राप्त की।

भारत की ओर से बेहद लो स्कोरिंग रह इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को 120 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने अपनी शुरूआत से मामूली स्कोर साबित करने का प्रयास किया लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अचानक से अपनी कहर बरपाती गेंदों की बदौलत टीम इंडिया की हार को जीत में बदल दिया। भारत ने पाकिस्तान को 119 रनों के लक्ष्य के लिए नाकों चने चबवाते हुए कुल 113 रनों पर ढेर कर दिया। इस हार के बाद मैदान से पवेलियन जाते वक्त पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की आंखें भर आईं। नसीम काफी इमोशनल दिखे, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को आखिरी 3 गेंदों पर 16 रन बनाने की लगभग नामुमकिन जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आखिरी गेंद से पहले उन्होंने चौका लगाया और फिर कट शॉट लगाकर दूसरा रन लिया, लेकिन भारत की जीत पक्की हो चुकी थी। आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह की यॉर्कर के सामने उन्हें कुछ नहीं सूझा और भारत की जीत के साथ ही नसीम शाह भावुक होकर रोने लगे। दो साल पहले एशिया कप में लगातार छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले नसीम इस बार टीम को जीत नहीं दिला पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

शाहीन अफरीदी ने उन्हें गले लगाकर दिलासा देने की कोशिश की और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी पीठ थपथपाई, लेकिन अंत में सिर्फ एक टीम विजेता बनी और वो थी रोहित शर्मा की टीम इंडिया।

पाकिस्तान टीम के लिए नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की। उनकी सटीक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए थे। नसीम ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 5.25 की इकॉनमी से 21 रन देकर 3 विकेट लिए।