
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को 8 मई को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। सुरक्षा कारणों से कई विदेशी खिलाड़ी बेहद डरे हुए नजर आए। इसी बीच PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की ओर से खेलने वाले बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन (Rishad Hossain) ने एक बड़ा खुलासा किया है।
10 मई को PSL में भाग ले रहे तमाम खिलाड़ी दुबई पहुंच गए, जहां अब इस टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले खेले जाएंगे। दुबई पहुंचने के बाद रिशाद हुसैन ने बताया कि सभी खिलाड़ी भयभीत थे, विशेषकर विदेशी क्रिकेटर। हर कोई जल्द से जल्द पाकिस्तान छोड़ना चाहता था। रिशाद ने दावा किया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन इतने डर गए थे कि एयरपोर्ट पर बच्चों की तरह रोने लगे।
रिशाद हुसैन ने क्या कहारिशाद हुसैन ने बताया, “टीम में मौजूद विदेशी खिलाड़ी जैसे सैम बिलिंग्स, डेरल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीज और टॉम करन बेहद डरे हुए थे। जब हम दुबई पहुंचे तो डेरल मिचेल ने साफ कहा कि अब वह दोबारा पाकिस्तान नहीं आएंगे, खासकर ऐसे माहौल में। कुल मिलाकर सभी खिलाड़ी डरे हुए थे। टॉम करन जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि एयरपोर्ट बंद है। ये सुनते ही वह फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें संभालने के लिए दो-तीन लोगों की जरूरत पड़ी।”
दुबई में शिफ्ट हुआ PSLपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने HBL PSL-X के बाकी मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित करने का फैसला लिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए PCB ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए बताया कि टूर्नामेंट के शेष आठ मुकाबले अब यूएई में होंगे। इससे पहले ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाने थे। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि नई तारीख और स्थानों की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि बोर्ड हमेशा इस बात का पक्षधर रहा है कि राजनीति और खेल को अलग रखा जाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर संभावित हमले के खतरे को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है कि बचे हुए मुकाबले यूएई में कराए जाएंगे।