
टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ की एथलीट्स कमीशन का चेयरपर्सन चुना गया है। अपनी नई ज़िम्मेदारी को लेकर मीराबाई ने इसे एक ऐसा अवसर बताया है, जिससे वह अपने साथी खिलाड़ियों की आवाज़ को मजबूती से आगे बढ़ा सकें।
चानू ने कहा, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ द्वारा मुझे एथलीट्स कमीशन की चेयरपर्सन के रूप में चुने जाने पर मैं अत्यंत आभारी हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने साथियों का प्रतिनिधित्व करने और उनकी बात को उचित मंच तक पहुंचाने का मौका मिला है।
उन्होंने आगे कहा, इस भूमिका के साथ जो ज़िम्मेदारियां आती हैं, मैं उन्हें पूरी गंभीरता से निभाऊंगी। मेरा प्रयास रहेगा कि खिलाड़ियों की चिंताओं और विचारों को उचित मंचों तक पहुंचाया जाए, ताकि वे खेल पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकें और बाहरी चीज़ों से भटकाव न हो।
30 वर्षीय मीराबाई चानू ओलंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला भारोत्तोलक हैं। उन्होंने टोक्यो 2020 में कुल 210 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता था। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में वह पदक से चूक गईं, जिसका कारण उन्होंने मासिक धर्म के दौरान कमजोरी को बताया था।
चानू ने 2018 और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते हैं। इसके अलावा, उन्होंने 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण और 2022 में रजत पदक जीता। कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उनके नाम तीन स्वर्ण और एक रजत पदक भी दर्ज हैं। अब तक उनके कैरियर में सिर्फ एशियन गेम्स का पदक अधूरा रह गया है।