IPL 2024: CSK को लगा बड़ा झटका, बाहर हुए पर्पल कैप होल्डर मुस्तफिजुर रहमान!

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 में अपने चौथे मैच से पहले एक झटका लगा है। टीम का प्रमुख गेंदबाज और आईपीएल 2024 के पर्पल कैप होल्डर मुस्तफिजुर रहमान अगले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। इतना ही नहीं, वे आईपीएल 2024 के बाकी बचे पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। उनको कोई चोट नहीं लगी, बल्कि एक अन्य समस्या के कारण वे बांग्लादेश लौट गए हैं और उनकी वापसी कब होगी, इसके बारे में कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

मुस्तफिजुर रहमान घर चले गए हैं और ऐसे में संभावना है कि 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद यानी एसआरएच के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे। वनक्रिकेट की रिपोर्ट की मानें तो मुस्तफिजुर रहमान वीजा संबंधी समस्या के कारण बांग्लादेश लौटे हैं। यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनको वीजा चाहिए। इसी को समस्या को सुलझाने के लिए वे बांग्लादेश लौटे हैं।

इस साल टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ-साथ यूएसए के पास भी है। मुस्तफिजुर अपने अमेरिकी वीजा के लिए बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बांग्लादेश गए हैं। बायोमेट्रिक्स प्रक्रिया को पूरा करने के बाद भी वे भारत नहीं आ पाएंगे, क्योंकि पासपोर्ट वापस करने से पहले एक वेटिंग पीरियड से उनको गुजरना होगा। इस दौरान वह अपने देश में ही रहेंगे। अगर ऐसा होता है तो वे चेन्नई के लिए एक से ज्यादा मैच मिस करेंगे।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सूत्रों के मुताबिक, मुस्तफिजुर के बायोमेट्रिक्स के लिए अपॉइंटमेंट 4 अप्रैल को शेड्यूल है। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच 5 अप्रैल को हैदराबाद में है तो वे इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। सीएसके का अगला मैच 8 अप्रैल को घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ है। अगर अमेरिकी वीजा प्रक्रिया में और देरी हुई तो मुस्तफिजुर इस मैच से भी चूक सकते हैं।