मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट के पहले दिन भारत लड़खड़ाने के बाद संभलने में सफल रहा। टीम इंडिया ने आज स्टंप्स के समय तक अपनी पहली पारी में 70 ओवर में चार विकेट पर 221 रन बना लिए थे। ओपनर मयंक अग्रवाल और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा क्रीज पर हैं। मयंक ने टेस्ट करिअर का चौथा शतक जमाया। मयंक 246 गेंद पर 14 चौकों व चार छक्कों की मदद से 120 रन पर नाबाद हैं। कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाने वाले विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। साहा ने 53 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके व एक छक्का लगाया है। मयंक-साहा चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़ चुके हैं।
इससे पहले सुबह मैदान गीला होने से मैच 11.30 बजे से शुरू हुआ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर शुभमन गिल ने 71 गेंद पर सात चौकों व एक छक्के की बदौलत 44 रन जुटाए। शुभमन, चेतेश्वर पुजारा व कोहली 80 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। पुजारा व कोहली खाता भी नहीं खोल सके। कानपुर में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक व अर्धशतक ठोकने वाले श्रेयस अय्यर ने 18 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से चारों विकेट बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने लिए। इस टेस्ट में अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा व कीवी कप्तान केन विलियमसन अनफिट होने से नहीं खेल रहे हैं।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम : टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल, रचिन रविंद्र, काइल जेमिसन, टिम साउदी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल।
स्पिनर्स बने श्रीलंका की जीत के नायक
श्रीलंका ने अपने
स्पिनर्स के दम पर गाले में वेस्टइंडीज को दूसरे व अंतिम टेस्ट में 164 रन
के विशाल अंतर से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। टेस्ट के पांचवें
और आखिरी दिन शुक्रवार को श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 345/9 रन पर घोषित
कर दी। धनंजय डिसिल्वा 155 रन पर नाबाद रहे। इंडीज के सामने 297 रन का
मुश्किल लक्ष्य था और मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर पूरी तरह से
घुटने टेक दिए। इंडीज 56.1 ओवर में 132 रन पर ही ढेर हो गई। क्रुमाह बोनर
ने 44 व जर्मेन ब्लैकवुड ने 36 रन की पारी खेली। मेजबान टीम की जीत में ऑफ
ब्रेक स्पिन गेंदबाज रमेश मेंडिस और लेफ्ट आर्म स्पिनर लसित एम्बुलदेनिया
की भूमिका सबसे अहम रही। दोनों ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट चटकाए। रमेश को
पहली पारी में 6 और लसित को 2 विकेट मिले थे। धनंजय मैन ऑफ द मैच और रमेश
मैन ऑफ द सीरीज रहे।