मुंबई टेस्ट : टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी जीत, भारत में यह कमाल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने अश्विन

भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को धूल चटा दी। टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को दूसरे व अंतिम टेस्ट के चौथे दिन सुबह पहले ही सत्र में 372 रन की विशाल जीत अपने नाम कर ली। यह रन अंतर के हिसाब से भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया। कानपुर में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था, जहां भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर रह गया था। टेस्ट में शतक व अर्धशतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल मैन ऑफ द मैच और रविचंद्रन अश्विन मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। आज 540 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 140/5 रन से आगे बढ़ाई। शेष पांच बल्लेबाज 27 रन ही और जोड़ सके तथा कीवी टीम 167 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से ऑफ स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने कमाल कर दिया।

दोनों ने 4-4 विकेट चटकाए। एक विकेट अक्षर पटेल को मिला, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरेल मिचेल ने सर्वाधिक 60 और हेनरी निकोल्स ने 44 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। भारत ने पहली पारी में 325 और दूसरी पारी में 276/7 रन (घोषित) बनाए थे। मेहमान टीम पहली पारी में 62 रन पर ही पैवेलियन लौट गई थी। इस टेस्ट में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के पास थी, जबकि कानपुर में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी। इससे पहले भारत ने तीन मैच की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। उसमें रोहित शर्मा कप्तान थे। अब भारत को इसी माह दक्षिण अफ्रीका जाना है, जहां वह 3-3 मैच की टेस्ट व वनडे सीरीज खेलेगा।


अश्विन ने टेस्ट में भारतीय सरजमीं पर पूरे किए 300 विकेट

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को इतिहास रच दिया। अश्विन अब भारत में टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 22.3 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट चटकाए। अश्विन के अब 49 टेस्ट मैच की 95 पारियों में 300 विकेट हो गए हैं। अश्विन से पहले ये कारनामा केवल दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने किया था। कुंबले ने ओवरऑल 619 विकेट लिए हैं और इनमें से 350 विकेट उन्हें भारतीय सरजमीं पर हासिल हुए।

कुंबले ने ये 350 विकेट 63 टेस्ट में झटके। इस मामले में ऑफ स्पिनर स्पिनर हरभजन सिंह तीसरे स्थान पर हैं। उनके खाते में 265 विकेट हैं। ओवरऑल वे 417 विकेट ले चुके हैं। देखा जाए तो अब तक दुनिया में कुंबले-अश्विन सहित कुल छह गेंदबाज ही ऐसे हैं, जिन्होंने अपने घर में टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा छुआ है। मुथैया मुरलीधरन (493), जेम्स एंडरसन (402), स्टुअर्ट ब्रॉड (341) और शेन वार्न (319) भी इस एलीट क्लब में शामिल हैं।