IPL के बीच MS Dhoni ने किया ऐसा काम, दिल खोल कर तारीफ कर रहे फैंस; Video

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद लगातार व्यस्त रहते हैं। हालांकि, अब वह केवल आईपीएल में खेलते हैं, जिससे उनकी व्यस्तता इस दौरान और भी बढ़ जाती है। लेकिन जब बात देश की सेवा में जुटे सुरक्षाबलों से मिलने की हो, तो धोनी सबकुछ छोड़कर वहां पहुंच जाते हैं। कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला, जब धोनी ने अपनी प्रैक्टिस सेशन के बीच में ही CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के एक कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला किया।

धोनी ने प्रैक्टिस छोड़ी, CISF कार्यक्रम में पहुंचे

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी इस समय चेन्नई में हैं, जहां उनकी टीम को अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ना है। इस बड़े मुकाबले के लिए सीएसके की टीम पूरी ताकत से तैयारी कर रही है। मगर जैसे ही धोनी को CISF के एक विशेष कार्यक्रम का बुलावा मिला, उन्होंने बिना किसी देरी के अपनी प्रैक्टिस बीच में छोड़कर सुरक्षाबलों के इस आयोजन में शामिल होने का फैसला किया।

प्रैक्टिस ड्रेस में ही जवानों के बीच पहुंचे धोनी

चेन्नई में आयोजित CISF के एक इवेंट से एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर धोनी ने कहा कि जब उन्हें CISF की ओर से आमंत्रण मिला, तो उन्होंने साफ कर दिया था कि आईपीएल की व्यस्तता के बावजूद उन्हें जो भी समय मिलेगा, वे इस कार्यक्रम का हिस्सा जरूर बनेंगे। इसी वजह से जैसे ही उन्हें मौका मिला, धोनी बिना समय गंवाए प्रैक्टिस ड्रेस में ही इस इवेंट में पहुंच गए। उनके इस समर्पण और देशभक्ति की भावना को लेकर फैंस काफी भावुक हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है।

फैंस की नजरें धोनी पर टिकीं

आईपीएल 2024 के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत की है। अपने पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर टीम ने जीत के साथ अभियान की शुरुआत की। इस मैच में धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन उन्हें केवल 2 गेंदें खेलने का मौका मिला, क्योंकि चेन्नई की जीत पहले ही तय हो चुकी थी। हालांकि, धोनी ने अपनी जबरदस्त विकेटकीपिंग से पहले ही फैंस का दिल जीत लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, इसलिए फैंस हर पल धोनी को मैदान में देखने का भरपूर आनंद ले रहे हैं।