भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज के आखिरी मैच में बेंगलुरु में अपना रौद्र रूप दिखाया। एक वक्त पर टीम इंडिया के 22 रन पर 4 विकेट गिर गिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 212 रन तक पहुंचा दिया। रोहित शर्मा ने इस दौरान 69 गेंदों पर 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से 121 रन की पारी खेलते हुए बतौर कप्तान टी20आई में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया और अपनी पारी के दम पर बाबर आजम के इन दो रिकॉर्ड्स की भी बराबरी कर ली। रोहित ने बाबर आजम के दो रिकॉर्ड की बराबरी की
इस मैच में भारत को दो बार खेले गए सुपर ओवर के बाद जीत मिली और रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। टी20आई में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को छठी बार यह सम्मान हासिल हुआ और उन्होंने बाबर आजम और इयोन मोर्गन की बराबरी कर ली। रोहित शर्मा से पहले बाबर आजम और इयोन मोर्गन ने टी20आई में बतौर कप्तान 6-6 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।
कप्तान के रूप में T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले प्लेयर (पूर्ण सदस्य)
6 – रोहित शर्मा (55 मैच)
6- बाबर आजम (71)
6 – इयोन मोर्गन (72)
T20I में कप्तान के रूप में सर्वाधिक शतक
इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने टी20आई क्रिकेट करियर का 5वां शतक लगाया, लेकिन बतौर कप्तान यह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका तीसरा शतक था। इस तरह से उन्होंने बाबर आजम की बराबरी कर ली जिन्होंने उनसे पहले टी20आई में बतौर कप्तान 3 शतक लगाए थे।
3 – रोहित शर्मा
3- बाबर आजम T20I में बतौर कप्तान रोहित के नाम सबसे ज्यादा छक्के
कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा अब टी20आई में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया। टी20आई में रोहित शर्मा के नाम पर एक कप्तान के रूप में 90 छक्के दर्ज हो गए जबकि मोर्गन ने कुल 86 छक्के जड़े थे।