नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान दासुन शनाका के इस फैसले को भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया। सिराज ने पहली पारी के चौथे ओवर में ऐसी गेंदबाजी कर दी कि श्रीलंका की टीम पूरी तरह से बिखर गई।
इस मुकाबले में सिराज हैट्रिक तो नहीं ले पाए, लेकिन एक ही ओवर में 4 बल्लेबाजों को आउट करके उन्होंने विरोधी टीम की हवा पूरी तरह से निकाल दी। इसके अलावा वह भारत की तरफ से एशिया कप फाइनल में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। वह भारत की तरफ एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।
मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में लिए 4 विकेटमो. सिराज ने पहली पारी के चौथे ओवर की शुरुआत तूफानी अंदाज में की और पहली ही गेंद पर उन्होंने निसानका को 2 रन के स्कोर पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर समाराविक्रमा को जीरो के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। चौथी गेंद पर उन्होंने असलंका को भी डक पर विकेट के पीछे इशान किशन के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने धनंजय डिसिल्वा को 4 रन के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर श्रीलंका टीम की कमर ही तोड़ डाली।
सिराज के ओवर का रोमांचपहली गेंद- निकानका को 2 रन पर किया आउट
दूसरी गेंद- कोई रन नहीं बना
तीसरी गेंद- समाराविक्रमा को शून्य पर पगबाधा आउट किया
चौथी गेंद- असलंका को जीरो पर कैच आउट करवाया
पांचवीं गेंद- धनंजय डिसिल्वा ने चौका मारा
छठी गेंद- धनंजय डिसिल्वा को कैच आउट करवाया
मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, सबसे कम गेंदों पर लिए 5 विकेटएशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज ने इतिहास रच दिया और वनडे क्रिकेट में सबके कम गेंदों पर 5 विकेट लेने का कमाल किया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया और वनडे क्रिकेट में इतनी कम गेंदों पर इससे पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने फाइफर लेने का कमाल नहीं किया था।
मोहम्मद शमी की बराबरी कीवनडे
क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में सिराज ने
शमी की बराबरी कर ली। सिराज ने अपने 29वें वनडे मैच में 50 विकेट पूरे किए
जबकि इससे पहले शमी ने भी 29 मैचों में 50 विकेट लिए थे। भारत की तरफ से
वनडे में सबसे तेज 50 विकेट अजीत अगरकर ने 23 मैचों में लिए थे और वह पहले
स्थान पर हैं जबकि सिराज अब शमी के साथ इस मामले में संयुक्त रूप से चौथे
नंबर पर आ गए।
भारत के लिए सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी23 मैच – अजीत अगरकर
24 मैच- कुलदीप यादव
28 मैच- जसप्रीत बुमराह
29 मैच – मो. सिराज
29 मैच – मो. शमी