लॉर्ड्स में खेले जा रहे पांच मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बतौर बल्लेबाज इतिहास रच दिया। 9वें नंबर (सेवंथ डाउन) पर खेलने उतरे शमी ने 70 गेंदों पर 5 चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन ठोके। इसके साथ ही शमी क्रिकेट का मक्का माने जाने वाले लॉर्ड्स में अर्धशतक जमाने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए। शमी ने लगातार दो बेहतरीन शॉट खेलकर 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शमी ने ऑफ स्पिनर मोईन अली के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका और फिर अगली गेंद पर छक्का जड़कर लॉर्ड्स में अपना पहला अर्धशतक जमाया।
भारत की ओर से लॉर्ड्स में इतने बल्लेबाज जमा चुके हाफ सेंचुरी
लॉर्ड्स
में फिफ्टी लगाकर शमी ने वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज
खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है। भारत की ओर से लॉर्ड्स में अब तक 33
खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाया है। खास बात है कि इसमें महान बल्लेबाज मास्टर
ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं है। सचिन ने दुनियाभर के लगभग सभी
मैदानों पर अपने बल्ले से धूम मचाई, लेकिन लॉर्ड्स में उनका बल्ला खामोश
रहा। सचिन के अलावा लॉर्ड्स में कोहली, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, एबी
डिविलियर्स, मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।
शमी-बुमराह ने इंग्लैंड में नौवें विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी
शमी
ने नाबाद 56 और 10वें नंबर पर उतरे जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए।
ये शमी और बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी रहा। इन
दोनों ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी की। इस जोड़ी ने
इंग्लैंड में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में इस विकेट के लिए सबसे बड़ी
साझेदारी करने का रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले इंग्लैंड में भारत की तरफ से
टेस्ट क्रिकेट में नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कपिल देव व
मदनलाल के बीच 66 रन की थी। 61 रन की साझेदारी के साथ तीसरे नंबर पर हरभजन
सिंह और जहीर खान की जोड़ी का नाम आता है।