9 साल बाद IPL में वापसी करेंगे मिचेल स्टार्क, आखिरी बार 2015 खेला था

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी की इच्छा जताई है। मिचेल स्टार्क आईपीएल 2015 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा था। इसके बाद से किन्हीं न किन्हीं कारणों से वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए। अब वह इस नौ साल के सूखे को समाप्त करने के लिए तैयार हैं।

ज्ञातव्य है कि मिचेल स्टार्क की गिनती दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में होती है। करीब 9 साल बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी को तैयार हैं। स्टार्क ने कहा है कि जून 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। उसकी तैयारी को देखते हुए वह आईपीएल में हिस्सा लेंगे। मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार 2015 आईपीएल खेला था।

ये कहा मिचेल स्टार्क ने

स्टार्क ने विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट को बताया, मैं निश्चित रूप से (अगले) वर्ष में लौट रहा हूं। अन्य बातों के अलावा यह टी20 विश्व कप के लिए भी एक शानदार बढ़त है। तो यह देखने का अच्छा मौका है कि क्या किसी की आईपीएल में दिलचस्पी है तो वह टी20 विश्व कप में नेतृत्व करें। यही नहीं, इस सीजन के मुकाबले अगले साल कुछ हद तक शेड्यूल कम बिजी है, इसलिए मुझे लगता है कि यह नीलामी में अपना नाम रखने का सही मौका है।

आरसीबी के लिए खेले 27 मैच

स्टार्क यदि नीलामी में खरीदे जाते हैं तो यह 2015 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी पहली उपस्थिति होगी। मिचेल स्टार्क ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अब तक 27 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 34 विकेट हासिल किए हैं। वह चोट के कारण 2016 सीजन से चूक गए थे। स्टार्क ने आईपीएल 2017 के लिए हुई नीलामी में अपना नाम नहीं दिया था, जबकि 2018 में चोट के कारण नाम वापस लेने से पहले उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया था।

मिचेल स्टार्क ने अब तक 82 टेस्ट खेले हैं। मिचेल स्टार्क ने 100 टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई। मिचेल स्टार्क पहले भी इस मील के पत्थर तक पहुंचने की इच्छा जता चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के दौरे कार्यक्रम के अनुसार मिचेल स्टार्क 2025-26 की घरेलू एशेज श्रृंखला के दौरान 100 टेस्ट के मील के पत्थर तक पहुंच सकते हैं।

मिचेल स्टार्क ने इस साल की एशेज श्रृंखला से पहले क्रिकेट.कॉम.एयू को बताया था, ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेलने के लिए कुछ चीजें न करने का फैसला लेना, मैंने इसे लेकर स्मार्ट बनने की कोशिश की है। मिचेल स्टार्क के आईपीएल से दूर रहने का एक बड़ा कारण यह भी सुनिश्चित करना है कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहें।