मुंबई। मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 में दूसरी जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 25वें मैच में रनों की बारिश देखने को मिली। आरसीबी टीम 196 रन बनाने के बावजूद हार गई वहीं मुंबई ने चैंपियन वाला प्रदर्शन करते हुए 27 गेंद बाकी रहते 199 रन बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। बल्लेबाजी में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने फिफ्टी जड़ी वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कोहराम मचा दिया। बुमराह ने 5 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की। मुंबई की लगातार दूसरी जीत और उसके खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से टीम के मेंटोर सचिन तेंदुलकर गदगद हैं। सचिन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं करने के बाद लगातार दूसरी जीत। जसप्रीत बुमराह ने सेंशनल गेंदबाजी की। उन्होंने फिर साबित किया कि वह क्यों इस विधा में बेस्ट हैं। रोहित और ईशान किशन ने पावरप्ले में निडर होकर बल्लेबाजी की। चोट से उबरने के बाद सूर्या ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखना अच्छा रहा। हार्दिक पंड्या ने जिस तरह से गियर बदला और अपने स्टाइल में मैच को फिनिश किया, उसकी उम्दा पारी ने चार चांद लगा दिए।’
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया। ईशान ने सिर्फ 34 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार ने 19 गेंद में 52 रन की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे। मुंबई इंडियंस ने आरसीबी से मिला 197 रन का लक्ष्य 15.3 ओवर में हासिल कर लिया।
ईशान ने मोहम्मद सिराज के दूसरे ही ओवर में तीन छक्कों और एक चौके समेत 23 रन लेकर मैच की दिशा तय कर दी थी। आरसीबी ने छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को गेंद सौंपी जिसके ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर ईशान ने 23 गेंद में इस सत्र में अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिये 53 गेंद में 101 रन जोड़े। रोहित ने 24 गेंद में 38 रन बनाये जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे, उन्होंने ईशान और सूर्यकुमार के साथ सहायक की भूमिका निभाई।