नई दिल्ली। मार्नस लाबुशेन की किस्मत शायद गजब की है क्योंकि जब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था तब उनका नाम इसमें नहीं था। उस वक्त शायद ही किसी ने या फिर खुद लाबुशेन ने भी सोचा होगा कि वह इस बार वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे, लेकिन स्थिति कुछ ऐसी बनी की उन्हें वनडे वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर लिया गया। लाबुशेन को कंगारू टीम में इस वर्ल्ड कप के लिए इंजर्ड प्लेयर एश्टन एगर की जगह शामिल किया गया है जो इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे मार्नस लाबुशेनमार्नस लाबुशेन की कहानी कहां से शुरू हुई इसका जिक्र करना बहुत जरूरी हो जाता है। दरअसल जब ऑस्ट्रे्लिया की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी तब पहले मैच में उनका नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं था, लेकिन कैमरन ग्रीन अचानक चोटिल हो गए और उनकी जगह पर बीच मैच में उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई। उस मैच में लाबुशेन ने संघर्षभरी नाबाद 80 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। इसके बाद प्रोटियाज के खिलाफ उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और उनकी टीम को जीत मिली। हालांकि इसके बाद अगले तीन मैचों में कंगारू टीम को हार मिली, लेकिन उन्होंने इन तीनों मैचों में 15,20,44 रन की पारी खेली।
अब बारी भी भारतीय दौरे की और यहां पर मार्नस लाबुशेन टीम के साथ आए थे और भारत के खिलाफ इन वनडे सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। लाबुशेन ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 39,27,72 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बाद भी कन्फर्म नहीं था कि वह वनडे वर्ल्ड कप में कंगारू टीम के लिए खेलेंगे या नहीं, लेकिन जैसे ही कंगारू टीम के ऑलराउंडर एश्टन एगर इंजर्ड होकर वर्ल्ड कप से बाहर हुए लाबुशेन को टीम में शामिल कर लिया गया और वह अब इस टीम के लिए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे।
2023 वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीमपैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।