तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं वुड, कोच ने स्टोक्स की वापसी पर कही यह बात, मलान को मिलेगा मौका!

इंग्लैंड अपने घर में खेलने के बावजूद बेबस नजर आ रहा है। वह भारत के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में हारते-हारते बचा था और इसके बाद उसे लॉर्ड्स में 151 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। वह पांच मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे हो चुका है। इंग्लैंड के खिलाड़ी फॉर्म से तो संघर्ष कर ही रहे हैं अब फिटनेस के क्षेत्र से भी उनके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड का दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कंधे में चोट लग जाने के कारण 25 अगस्त से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।

ऐसे में मेजबान टीम की परेशानी और बढ़ गई है तथा उसका सीरीज में वापसी करना आसान नहीं रहेगा। चोटिल होने के कारण तीन प्रमुख तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड ने पहला टेस्ट खेला था। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि डॉक्टर वुड की चोट पर नजर रखे हुए हैं। अगले दो दिनों में स्थिति ज्यादा साफ हो जाएगी। हम वुड से और डॉक्टर्स के साथ बात करके ही कोई फैसला करेंगे।


‘स्टोक्स पर वापसी के लिए दबाव नहीं बनाएंगे’

सिल्वरवुड ने कहा कि लॉर्ड्स में हार के बावजूद हम ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर वापसी करने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। स्टोक्स को मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए जितना समय चाहिए उतना उन्हें दिया जाएगा। मुझे नहीं लगता है कि ऐसे मामलों में आप स्टोक्स पर दबाव बना सकते हो। मैं इंतजार करूंगा। हम उनका तब तक इंतजार करेंगे जब तक कि वे खुद आकर न कहें कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं।

हमारे लिए स्टोक्स का स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है ताकि वे दमदार वापसी कर सकें। हमारे लिए उस स्थिति में पहुंचना महत्वपूर्ण है जबकि वे वापसी करने और इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार समझें। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के सबसे बड़े मैच विनर माने जाने वाले स्टोक्स ने सीरीज से पहले मानसिक स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक लिया है।


इनकी छुट्टी कर टीम में दी जा सकती है मलान को जगह

इस बीच खबर आ रही है कि इंग्लैंड ने एक बड़े बल्लेबाज को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल करने का फैसला किया है। इंग्लिश टीम टी20 के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान को टीम से जोड़ना चाहती है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन मलान को टीम में जगह दी जा सकती है। दरअसल इंग्लैंड ने डॉम सिब्ली की छुट्टी करने का विचार बनाया है। सिब्ली की जगह हसीब हमीद को रोरी बर्न्स के साथ ओपनिंग सौंपी जा सकती है, जबकि मलान को तीन नंबर (वन डाउन) पर उतारा जा सकता है। दोनों टेस्ट में इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। वे भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके।