मलेशिया ओपन 2024: चिराग शेट्‌टी और सात्विक साईंराज की जोड़ी ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय जोड़ी

हाल ही में खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए चिराग शेट्‌टी और सात्विक साईंराज रंकी रेड्डी ने बीडब्ल्यूएफ 1000 के सेमीफाइनल में कोरियाई जोड़ी को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। पहले गेम जीतने के बाद टीम दूसरे गेम में पिछड़ रही थी। हालांकि इस जोड़ी ने कमाल की वापसी करते हुए गेम के साथ मैच भी अपने नाम किया। यह पहला मौका है जब भारत की ओर से किसी ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले किसी भी वर्ग में कोई भी भारतीय फाइनल में नहीं पहुंच सका था।

47 मिनट में जीता मुकाबला


पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली दुनिया की दूसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने 47 मिनट तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मैच में 21-18 22-20 से जीत दर्ज की। दूसरी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में चीन के रेन जियांग यू और हे जी टिंग को सीधे गेम में हराया था।

सात्विक ने दूसरे गेम में की वापसी

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया। 21 मिनट तक चले इस गेम में में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। उन्होंने पहले गेम में एक समय पर 5-0 की लीड बना ली थी हालांकि फिर कोरियाई जोड़ी ने अच्छी वापसी की। ब्रेक के समय कर भारतीय जोड़ी ने 11-8 की बढ़त बना ली थी। ब्रेक के बाद कोरियाई जोड़ी ने वापस की। उन्होंने आखिर में तीन मैच पॉइंट सेव किए लेकिन अंत में भारतीय जोड़ी गेम अपने नाम करने में कामयाब रही।