
आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आखिरी ओवर में 5 विकेट से मात दी। सोमवार, 14 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के बाद जहां CSK ने राहत की सांस ली, वहीं मैच खत्म होते ही एक भावुक पल भी देखने को मिला।
मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी को ऋषभ पंत के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए देखा गया। पंत की टीम जीत के बेहद करीब पहुंचकर भी नतीजे को अपने पक्ष में नहीं कर सकी। 167 रन का पीछा करते हुए चेन्नई ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर जीत की नींव रखी, और अंत तक डटे रहे।
शिवम दुबे के साथ धोनी ने 57 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। दुबे ने 43 रनों की अहम पारी खेली। दूसरी ओर ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में शानदार 63 रन बनाए, लेकिन उनकी मेहनत बेकार चली गई।
सबसे उम्रदराज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने धोनीइस मुकाबले के साथ धोनी ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह आईपीएल इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला है। हालांकि जीत के बावजूद चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है।
मैच के बाद धोनी ने कहा, “ऐसे टूर्नामेंट में जीत दर्ज करना ज़रूरी होता है। कुछ मैचों में चीजें हमारे हक में नहीं रहीं, इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं। लेकिन अब जीत हमारे पक्ष में आई है, और इससे पूरे टीम को आत्मविश्वास मिलेगा। जब किस्मत साथ नहीं देती, तो क्रिकेट आपको कड़ा इम्तिहान देता है – और ये मैच भी वैसा ही था।”
आगे की राहअब चेन्नई सुपर किंग्स 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला खेलेगी, जहाँ वे वापसी करने की कोशिश करेंगे।