भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी तक इंग्लैंड दौरे पर बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इससे वे आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर ने भी नाराजगी जताई है। गावसकर ने 'सोनी स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत में कहा कि कोहली ऑफ स्टंप के बहुत बाहर जाती गेंदों को जल्दी खेलने की कोशिश कर रहे हैं।
कोहली का पैर कहीं और बैट कहीं जा रहा है, जिसका मतलब है कि उन्होंने गेंद को काफी अच्छे तरीके से नहीं खेला। कोहली को वी शेप में खेलना चाहिए। यह तरीका उनके लिए सही रहा है। यह शायद इंटेंट की बात हो, लेकिन पांच दिन के गेम में हर बल्लेबाज रन बनाने के लिए जाता है। यही तरीका अलग करता है। मेरे हिसाब से हर बल्लेबाज को उसका खुद का तरीका खोजने के लिए अकेला छोड़ देना चाहिए।
सलमान बट ने उठाए पुजारा पर सवाल
भारत के एक और मध्यक्रम के
प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पुजारा ने दूसरी पारी में 45 रन
बनाए। वे मार्क वुड की एक बेहतरीन बाउंसर पर विकेट के पीछे लपके गए। पुजारा
ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और 206 गेंदों का सामना किया। पाकिस्तान के
पूर्व कप्तान सलमान बट ने इसकी आलोचना की है। बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर
कहा कि जिस तरह का अनुभव पुजारा के पास है उस लिहाज से गेंदों के हिसाब से
ज्यादा रन बनाने चाहिए थे।
भारत ने जब तीन विकेट खो दिए थे तो वे
डिफेंसिव हो गए थे। वे चिंतित थे। फिर भी इतना अनुभवी होने के बाद भी अगर
आप 200 गेंदों का सामना करते हो तो मुझे लगता है कि आपको तकरीबन 70 रन
बनाने चाहिए थे। पिच में ज्यादा मूवमेंट नहीं था। पुजारा भारतीय टीम में
लंबे समय से हैं और वे काफी काबिल हैं, लेकिन उन्हें रन बनाने होंगे।
लक्ष्मण ने रोहित के पुल शॉट पर जताई नाराजगी
इंग्लैंड
के खिलाफ दोनों टेस्ट में अच्छी शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा लॉर्ड्स
टेस्ट की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वे 36 गेंदों में 21 रन
बनाकर सीरीज में दूसरी बार पुल शॉट खेलकर विकेट गंवा बैठे। वुड को छक्का
लगाने के बाद रोहित उसी ओवर में समान शॉट खेलने के चक्कर में नियंत्रण नहीं
बना सके और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर कैच दे बैठे। वे नॉटिंघम में भी अपने
फेवरेट शॉट पर आउट हुए थे। इस बात से वीवीएस लक्ष्मण काफी नाराज दिखाई दिए।
उन्होंने क्रिकइन्फो से कहा कि रोहित ने अच्छी शुरुआत की। वे
फॉर्म में भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दूसरी पारी में निराश किया। हमने
नॉटिंघम में भी ऐसे ही पूल शॉट पर आउट होते देखा था। कई बार आपका पसंदीदा
शॉट ही आपके लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाता है। रोहित को आउट करने के लिए
इंग्लैंड ने सही जाल बिछाया था।