दाएं हाथ के अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को पुजारा ने जैसे ही खाता खोला पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दर्शकों के साथ क्रीज पर मौजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली भी मुस्कुराने लगे। कोहली ने पुजारा के पास जाकर उन्हें बधाई भी दी।
पुजारा ने 35 गेंदों का सामना करने के बाद पहला रन बनाया। कमेंट्री टीम ने भी पुजारा के खाता खोलने पर पूरे जोश से जानकारी दी। साल 2021 में यह तीसरी बार है जब पुजारा ने 20 से ज्यादा गेंदों का सामना करने के बाद खाता खोला। वैसे पुजारा का आज तक का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सर्वाधिक 54 गेंद खेलने के बाद खाता खोला था।
बट ने कहा पुजारा की जगह इन्हें मिले मौका
पाकिस्तान के
पूर्व कप्तान व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने उस बल्लेबाज का नाम
बताया है, जिसे पुजारा की जगह अब भारतीय टीम में जगह दे देनी चाहिए। बट ने
अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि वर्तमान में पुजारा जूझ रहे हैं और हालात भी
मुश्किल हैं। अगर भारतीय मैनेजमेंट चाहता है, तो सूर्यकुमार यादव को उनकी
जगह मौका दिया जा सकता है। यह सब इस पर निर्भर करता है कि कप्तान विराट
कोहली और कोच रवि शास्त्री क्या सोचते हैं। अभी तक तीन पारियां खेली गई
हैं। पुजारा अभी तक नाकाम रहे हैं, लेकिन उन्हें एक टेस्ट में और मौका दिया
जा सकता है। उल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ अपने अनिवार्य
क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं और उन्हें शनिवार को लॉर्ड्स में देखा गया।
आउट होने के बाद एंडरसन ने खोया आपा
लॉर्ड्स
में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो तेजी से
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और
जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे थे और 9 विकेट गिर गए थे। फिर तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ओवर डालने आए। उन्होंने खतरनाक बाउंसर डाली जो एंडरसन के
हेलमेट पर लगी। इससे खेल रोकना पड़ा। बाद में मोहम्मद शमी ने एंडरसन को
बोल्ड कर दिया। जब दोनों टीमों के खिलाड़ी पैवेलियन लौटने लगे तब एंडरसन
भड़क उठे और बुमराह के पास गए और उन्हें भला-बुरा कहा। रूट को बीच में आना
पड़ा।