भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमटी। जवाब में इंग्लैंड के तीन विकेट पर 119 रन हो गए हैं। दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में लगातार दो झटके देकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इसके बाद भी वे तगड़ी फॉर्म में सही लाइन लैंथ पर गेंदबाजी करते रहे। इसी का नतीजा था कि उनकी गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लिया।
हालांकि यह फैसला भारत के खिलाफ गया। इसके बाद एक बार फिर से सिराज ने अगले ही ओवर में अंग्रेज कप्तान जो रूट के पैड्स पर गेंद मारी और मैदानी अंपायर ने अपील ठुकरा दी। सिराज ने रिव्यू के लिए कहा। कोहली सोच में पड़ गए तब पंत ने कोहली का हाथ पकड़कर उन्हें रिव्यू लेने के लिए मना किया। हालांकि कोहली नहीं माने और भारत ने दूसरा रिव्यू भी गंवा दिया। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
एंडरसन इस मामले में अश्विन से आगे निकले
इंग्लैंड के दाएं
हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शानदार बॉलिंग करते हुए टेस्ट
करियर में 31वीं बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का
कारनामा किया। एंडरसन ने स्टीक गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर 5 विकेट
निकाले। इसी के साथ उन्होंने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़
दिया।
इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (67) पहले,
ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (37) दूसरे, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (36)
तीसरे, भारत के अनिल कुंबले (35) चौथे, श्रीलंका के रंगना हेराथ (34)
पांचवें नंबर पर हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में
एंडरसन तीसरे स्थान पर हैं। मुरलीधरन (800) पहले, वार्न (708) दूसरे व
एंडरसन (626) तीसरे स्थान पर हैं। 39 साल 13 दिन की उम्र में एंडरसन टेस्ट
में 5 विकेट लेने वाले चौथे सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं।
टेस्ट में रूट बने इंग्लैंड के दूसरे टॉप स्कोरर
अपना
107वां टेस्ट खेल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 14वां रन बनाते ही एक
खास मुकाम पा लिया। वे इंग्लैंड की ओर से टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन
बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ एलिस्टर
कुक हैं, जिनके नाम 12472 रन दर्ज हैं। भारत के खिलाफ ही टेस्ट करियर का
आगाज करने वाले रूट ने पूर्व कप्तान ग्राहम गूच (8900) को पीछे छोड़ दिया।
रूट के नाम फिलहाल 21 शतक और 50 अर्धशतक हैं। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक
टेस्ट रन जुटाने के मामले में एलेक स्टीवर्ट (8463) चौथे और डेविड गॉवर
(8231) पांचवें नंबर पर हैं।