दर्शकों ने राहुल पर फेंके शराब की बोतल के ढक्कन, कोहली पर टिप्पणी कर फंसे पराग और चोपड़ा बोले...

भारत और इंग्लैंड सीरीज के माध्यम से क्रिकेट के मैदान पर लंबे समय बाद फैंस की वापसी हुई। इससे कल तक हर कोई खुश था, लेकिन आज कुछ अंग्रेज दर्शकों ने जैंटलमैंस गेम माने जाने वाले इस खेल पर धब्बा लगा दिया। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लिश फैंस ने बहुत शर्मनाक हरकत की। स्टैंड्स में बैठे फैंस ने बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे लोकेश राहुल से बदतमीजी की। उन्होंने राहुल के ऊपर शराब की बोतल के ढक्कन फेंकने शुरू कर दिए।

इसके बाद राहुल ने कप्तान विराट कोहली को यह बात बताई। कोहली को जैसे ही यह पता चला तो वे काफी गुस्सा हो गए। उन्होंने राहुल से कहा कि वे ढक्कन उठाकर वापस दर्शकों के ऊपर ही फेंक दे। कमेंटेटर्स ने भी दर्शकों के इस रुख पर नाराजगी जताई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कोहली ने घटना के बारे में मैदानी अंपायरों से भी शिकायत की।


पराग ने किया यह ट्वीट, फैंस भड़के

भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक चल नहीं पाया है। वे खराब लय से जूझते नजर आ रहे हैं। उनकी फॉर्म चिंता का कारण बन चुकी है। बड़े-बड़े दिग्गज कोहली को सलाह देते नजर आ रहे हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने कोहली को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया कि वे खुद ही फंस गए। फैंस उनके ट्वीट को देखकर नाराज हो रहे हैं। 19 वर्षीय पराग ने ट्वीट करके कहा कि बटन लगाकर और कॉलर नीचे करके... विराट कोहली में पहले जैसी वाइब नहीं है। इसके बाद फैंस पराग को तरह-तरह से आड़े हाथ लेने लगे। फैंस ने पराग को पहले खुद को शीशे में देखने की सलाह दे डाली। किसी ने कहा कि पहले कोई मुकाम हासिल करो फिर नसीहत देना तो कोई बोला अभी से बड़े खिलाड़ियों से पंगा मत लो।


आकाश चोपड़ा ने कहा, इसलिए थी दूसरे टेस्ट में अश्विन की जरूरत

भारत ने दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन को अंतिम-11 में नहीं चुना। भारत ने चार तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर रवींद्र जडेजा को उतारा है। अब आकाश ने बताया है कि भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक अश्विन को बाहर बैठाना किस तरह भारत को नुकसान पहुंचा सकता है। आकाश ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय टीम के पास निचले क्रम में अच्छा बल्लेबाज नहीं है जो अहम रन बनाकर दे सके।

अश्विन बेहतरीन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी योगदान दे सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने ये करके दिखाया था। ईमानदारी से कहूं, हमारी टेल काफी लंबी है। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा- आप इनसे रनों की उम्मीद नहीं कर सकते। इसलिए इस बात का आपको नुकसान होगा क्योंकि आपके चार तेज गेंदबाजों में से कोई भी बल्लेबाजी नहीं कर सकता।