इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन की नीलामी से पहले मौजूदा 8 टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पंजाब किंग्स ने ओपनर मयंक अग्रवाल और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। हर कोई इस सोच में पड़ा हुआ है कि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल पंजाब से क्यों अलग हो गए। पंजाब के मुख्य कोच पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने इसका कारण बताया है। कुंबले ने कहा कि हम चाहते थे कि राहुल पंजाब के साथ बने रहें, इसीलिए हमने उन्हें दो साल पहले कप्तानी दी थी।
हम चाहते थे कि वे पंजाब के कोर ग्रुप का हिस्सा बने रहें, लेकिन राहुल ऑक्शन में जाना चाहते थे। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। कहा जा रहा है कि राहुल आईपीएल की नई टीम लखनऊ के साथ बतौर कप्तान जुड़ सकते हैं। लखनऊ और अहमदाबाद को 25 दिसंबर से पहले अपने तीन खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है। राहुल ने आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद पंजाब के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया। वे तीन बार एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे। हालांकि बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा क्योंकि टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची।
आरसीबी ने स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं किया रिटेन
रॉयल
चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद
सिराज को रिटेन किया है। हालांकि टी20 के जबरदस्त गेंदबाज लेग स्पिनर
युजवेंद्र चहल भी दावेदार थे, लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया। अब
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग ने चहल को लेकर चौंकाने वाला बयान
दिया है। हॉग ने कहा कि आरसीबी ने मैक्सवेल को रिटेन करके अच्छा फैसला किया
है। मुझे नहीं लगता है चहल आरसीबी के साथ रहना चाहते थे। वे नीलामी में
ज्यादा पैसे की तलाश में थे और मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में
उन पर बड़ी बोली लग सकती है।
गौरतलब है कि चहल के लिए पिछला कुछ
समय अच्छा नहीं रहा है। उन्हें टी20 विश्व कप टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया
था। हालांकि हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उनकी वापसी हो
गई थी। चहल फ्लाइटेड गेंदों के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल-14 में चहल ने
आरसीबी के लिए 15 मैच में 18 विकेट झटके थे।
पूर्व कप्तान वॉन को एशेज सीरीज में करनी है कमेंट्री
ऑस्ट्रेलिया
और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज से पहले ही पूर्व अंग्रेज
कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद
ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कोरोना की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया की
फ्लाइट भी रद्द करनी पड़ी। वे कमेंट्री करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे।
सीरीज 8 दिसंबर से शुरू हो रही है। वॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा
कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण मुझे ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट अगले हफ्ते
तक के लिए टालनी पड़ी। यह काफी निराशानजक है। पर कम से कम मुझे कुछ दिनों
तक ब्रिसबेन की बारिश नहीं झेलनी पड़ेगी।
और जब मैं वहां पहुंचूंगा
तो दोनों टीमों की तरह मेरी भी तैयारी कमजोर होगी। एशेज में पांच टेस्ट
खेले जाएंगे। वॉन पिछले दिनों नस्लवाद के मामले में विवादों में रहे थे।
क्रिकेटर अजीम रफीक ने आरोप लगाए थे कि उन पर वर्ष 2009 में आपत्तिजनक
कमेंट किए गए थे और इनमें वॉन भी शामिल थे। हालांकि वॉन ने ऐसी किसी घटना
में शामिल होने से इंकार किया था, लेकिन उन्हें बीबीसी के एक शो से हटा
दिया गया था। वॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।