कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा। यह शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत पहले ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर चुका है ऐसे में उसकी नजर कीवी टीम का सूपड़ा साफ करने पर रहेगी। भारत ने जयपुर मैच 5 और रांची मैच 7 विकेट से जीता था। भारत ने इस सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को आजमाया है और तीसरे मैच में उन्हें उतारा जा सकता है जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिला। दूसरी ओर, विश्व कप की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड संघर्ष करती नजर आ रही है।
वह अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में टिम साउदी की अगुवाई में खेल रही है। यह मैच जीत वह दौरे पर पहली जीत हासिल करना चाहेगी। हर मैच की तरह इस मैच में भी कुछ रिकॉर्ड दांव पर लगे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर 87 रन बना लेते हैं तो वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे और विराट कोहली (3227) को पीछे छोड़ देंगे। पहले पायदान पर कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल (3248) हैं। इतना ही नहीं रोहित अगर 3 छक्के लगा देते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। पहले स्थान पर गुप्टिल (161) हैं।
मदनलाल ने चहल को बताया बहुत प्रतिभाशाली गेंदबाज
लेग स्पिनर
युजवेंद्र चहल के पास भी एक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर चहल चार विकेट
झटक लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में भारत के नं.1 गेंदबाज बन जाएंगे।
हालांकि चहल को अभी तक सीरीज में एक भी मैच नहीं खिलाया गया है। इस बीच
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल ने टीम मैनेजमेंट द्वारा चहल को प्लेइंग
इलेवन से लगातार बाहर रखने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है
कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच जीते। लेकिन मैं यह भी कहूंगा
कि वे चहल को मैच न देकर गलती कर रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन बहुत अच्छा कर
रहे हैं, क्योंकि उन्हें मौके मिल रहे हैं। मुझे लगता है कि चहल भी एक
बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं और उन्हें अगले साल वर्ल्ड कप से पहले कुछ
मैच में मौके देने की जरूरत है। वे गेंदबाजी विभाग का अहम हिस्सा रहे हैं।
मिशेल मैकलेनाघन ने इस कारण बताया सीरीज को अर्थहीन
कीवी
टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनाघन ने भारत और
न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज को अर्थहीन करार दिया। मैकलेनाघन ने
ट्विटर पर एबी डिविलियर्स के संन्यास पर टिप्पणी की, जिसके बाद एक फैन ने
उन्हें न्यूजीलैंड को सीरीज में मिली हार की याद दिला दी। इस पर मैकलेनाघन
ने आश्चर्य जताते हुए जवाब दिया कि क्या वे हार गए?
आपका मतलब है
कि टी20 विश्व कप के 72 घंटे बाद पांच दिन में तीन मैच खेलने की एक बेमतलब
की सीरीज जिसमें न्यूजीलैंड ऐसी टीम के साथ खेल रहा है जो अपनी घरेलू
परिस्थितियों में 10 दिन के आराम के बाद खेल रही है? वे टी20 विश्व कप के
फाइनल में 14 नवंबर को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड को मिली हार का
हवाला देते हुए अपनी बात रख रहे थे। आपको बता दें कि 35 वर्षीय मैकलेनाघन
ने न्यूजीलैंड के लिए अंतिम मैच 2018 में खेला था। मैकलेनाघन ने 2012 में
डेब्यू के बाद से 48 वनडे और 29 टी20 खेले हैं। वे आईपीएल में मुंबई
इंडियंस टीम के सदस्य रह चुके हैं।