वनडे में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हुए क्लासेन, 5वें नंबर पर मारी एंट्री

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में जिस तरह की पारी खेली वह कम ही देखने को मिलता है। क्लासेन ने इस मैच में 83 गेंदों पर 174 रन की पारी खेली और 13 चौके व 13 छक्के इस दौरान लगाए। इस पारी में उन्होंने अपने पहले 24 रन 26 गेंदों पर बनाए थे, लेकिन इसके बाद अगले 57 गेंदों पर उन्होंने 150 रन ठोक डाले। क्लासेन की इस पारी के दम पर ही साउथ अफ्रीका ने 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और कंगारू टीम को इस मैच में 164 रन से बड़ी हार मिली। अपनी इस पारी के दम पर क्लासेन वनडे क्रिकेट इतिहास में 5वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।

वनडे क्रिकेट में 1 से 11 नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


वनडे क्रिकेट इतिहास में अगर पहले नंबर पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो मार्टिन गप्टिल नाबाद 237 रन बनाकर इस स्थान पर मौजूद हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है जिन्होंने वनडे में 264 रन की पारी खेली थी। वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड चार्ल्स कोवेंट्री के नाम पर दर्ज है जिन्होंने नाबाद 194 रन बनाए थे तो वहीं विवियन रिचर्ड्स चौथे नंबर पर सबसी बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं जिन्होंने नाबाद 189 रन इस नंबर पर खेलते हुए बनाए थे।

वनडे में पांचवें नंबर पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड हेनरिक क्लासेन के नाम पर दर्ज हो गया है जिन्होंने 174 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। छठे नंबर पर वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का कीर्तिमान कपिल देव के नाम पर दर्ज है जिन्होंने नाबाद 175 रन बनाए थे जबकि सातवें नंबर पर ल्यूक रोंची ने नाबाद 170 रन की पारी खेली थी। आठवें नंबर पर सिमी सिंह और मेंहदी हसन मिराज ने नाबाद 100 रन की पारी खेली थी और इस स्थान पर संयुक्त रूप से मौजूद हैं। नाबाद 92 रन की पारी खेलने वाले आंद्रे रसेल नौवें नंबर पर हैं जबकि दसवें नंबर पर वनडे में बेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड रवि रामपॉल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने नाबाद 86 रन की पारी खेली थी जबकि 11वें नंबर पर बेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड मो. आमिर के नाम है जिन्होंने 58 रन बनाए थे।

प्रत्येक बल्लेबाजी क्रम पर वनडे में बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

1- मार्टिन गुप्टिल (237रन)

2 – रोहित शर्मा (264 रन)

3 – चार्ल्स कोवेंट्री (194रन)

4 – विवियन रिचर्ड्स (189रन)

5 – हेनरिक (174 रन)

6 – कपिल देव (175रन)

7 – ल्यूक रोंची (170रन)

8 – सिमी सिंह/मेंहदी हसन (100रन)

9 – आंद्रे रसेल (92रन)

10 – रवि रामपॉल (86रन)

11 – मो. आमिर (58 रन)