बल्लेबाज़ी फेरबदल ने बिगाड़ा कोलकाता का खेल, रणनीति पर उठे सवाल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स (GT) के हाथों ईडन गार्डन्स पर 39 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में जहां शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने सधी हुई रणनीति अपनाई, वहीं कोलकाता की ओर से लगातार बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव ने उनकी हार की पटकथा लिख दी।

199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत धीमी रही और रन रेट लगातार बढ़ता गया। इस बीच सबसे चौंकाने वाला फैसला तब आया, जब युवा बल्लेबाज़ अंकृष रघुवंशी को नंबर 9 पर भेजा गया—जिन्होंने आते ही 13 गेंदों पर 27 रनों की तूफानी पारी खेली और साबित किया कि उन्हें पहले भेजा जाना चाहिए था।

टीम ने रिंकू सिंह को आंद्रे रसेल से पहले भेजा, जबकि रन रेट 13 के पार जा चुका था। जब तक रसेल मैदान पर आए, तब तक दबाव काफी बढ़ चुका था। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन राशिद खान ने उन्हें चलता किया और कोलकाता की उम्मीदें वहीं खत्म हो गईं। टीम 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी और उसका नेट रन रेट भी गिरकर +0.547 से +0.212 पर आ गया।

पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा में कोलकाता की ‘लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन’ पर आधारित रणनीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच हर परिस्थिति में काम नहीं करती और टीम को अपनी बल्लेबाज़ी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मार्क बाउचर ने भी कहा कि कोलकाता का टॉप ऑर्डर अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता। उन्होंने बताया कि 7वें से 10वें ओवर के बीच केवल 23 रन बने, जो निर्णायक साबित हुआ। उनके मुताबिक, बार-बार रसेल से चमत्कार की उम्मीद करना सही नहीं।

अब कोलकाता की टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर है और उसे अगले मुकाबले में 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ना है, जहां वह वापसी की कोशिश करेगी।