कीर्ति ने इस बात में चयनकर्ताओं को बताया कोहली से कम, रोहित ने NCA में U-19 टीम को दिए टिप्स

भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। हालांकि कोहली को लेकर बयानबाजी जारी है। दरअसल हाल ही में बीसीसीआई ने कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली थी। वे टी20 टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं। इन्हीं बातों को लेकर बवाल चल रहा है। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बात कही वह बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली के बयान से बिल्कुल अलग थी। अब 1983 में वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद ने भी कोहली की पैरवी करते हुए चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं। कीर्ति ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं ये नहीं कहना चाहता था, लेकिन मुझे ये कहना पड़ रहा है।

मैं चयनकर्ताओं का अपमान नहीं करना चाहता वो अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर आप उनके कुल मैच देखें तो कोहली ने जितना खेला है उसका आधा भी नहीं है। अगर आप किसी भी फॉर्मेट के कप्तान को बदलते हैं तो आपको बीसीसीआई अध्यक्ष को बताना होता है। अगर गांगुली को इसके बारे में पता था तो वे अनौपचारिक रूप से ही कोहली से बात कर सकते थे। मुझे लगता है कि कोहली नाराज नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से उन्हें कप्तानी के पद से हटाया गया है उससे वे जरूर आहत हुए होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्य चयनकर्ता पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने 23 टेस्ट और 65 वनडे खेले हैं। चयन समिति के अन्य सदस्य देवाशीष मोहंती ने 2 टेस्ट व 45 वनडे, अभय कुरुविला ने 10 टेस्ट व 25 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया।


रोहित फिटनेस हासिल करने के लिए एनसीए पहुंचे, बीसीसीआई ने पोस्ट की फोटो

भारतीय टेस्ट टीम के नए उप कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए। उम्मीद है कि वे तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले तक ठीक हो जाएंगे। रोहित चोट से उबरने और फिटनेस हासिल करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में पहुंचे हैं। रोहित एनसीए में अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से बात कर उन्हें टिप्स देते हुए दिखे। एनसीए में भारत के अंडर-19 खिलाड़ी एशिया कप और विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। रोहित युवा खिलाड़ियों के साथ खास सेशन में बात करते हुए नजर आए।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर ऐसी ही कुछ तस्वीरे शेयर की हैं। बीसीसीआई ने लिखा, टीम इंडिया के सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा रिहैब के समय का फायदा उठा रहे हैं जहां उन्होंने अंडर-19 टीम के कैंप में शामिल खिलाड़ियों से बातचीत की। टीम को जल्द ही दिल्ली के यश ढुल की कप्तानी में एशिया कप में हिस्सा लेना है। आपको बता दें कि अब भारतीय टीम की टी20 और वनडे टीम की बागडोर रोहित के हाथों में है।