भारतीय गेंदबाजों ने कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को बढ़त लेने से रोक दिया। कीवी टीम 296 रन पर सिमट गई और वह पहली पारी के आधार पर 49 रन से पीछे हो गई। जवाब में भारत ने शनिवार को स्टंप्स के समय तक दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए थे। पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले शुभमन गिल (1) को काइल जेमिसन ने पैवेलियन लौटा दिया। चेतेश्वर पुजारा 9 और ओपनर मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की बढ़त 63 रन की हो गई है और उसके 9 विकेट बाकी हैं।
इससे पहले आज सुबह न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 129/0 रन से आगे बढ़ाई। दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और विल यंग शतक से चूक गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज लैथम ने 282 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 95 रन की पारी खेली। यंग ने 214 गेंद का सामना करते हुए 15 चौकों की बदौलत 89 रन जुटाए। काइल जेमिसन ने 23, कप्तान केन विलियमसन ने 18, विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल व रचिन रविंद्र ने 13-13 और रॉस टेलर ने 11 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 5, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 और रवींद्र जडेजा व उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया।
अश्विन के टेस्ट में 416 विकेट, इस दिग्गज को पछाड़ा
भारत के
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उनके अब
80वें टेस्ट की 149वीं पारी में 416 विकेट हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में
पाकिस्तान के बाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम को पछाड़ दिया।
अकरम के नाम 414 विकेट हैं। अब अश्विन की नजरें हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को
तोड़ने पर हैं जिन्होंने इस लंबे फॉर्मेट में कुल 417 विकेट हासिल किए हैं।
पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619) नं.1 भारतीय हैं। उनके बाद पूर्व
कप्तान कपिल देव ने 131 टेस्ट में 434 विकेट झटके हैं।
अश्विन ने
111 वनडे और 51 टी20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने वनडे में 150 और टी20 में
61 विकेट चटकाए हैं। उनके 135 फर्स्ट क्लास मैच में 655 विकेट हैं। अश्विन
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अश्विन ने पिछले
दिनों करीब चार साल बाद भारत की टी20 टीम में वापसी की थी।
अश्विन को अंपायर ने डेंजर एरिया में जाने से मना किया
कानपुर
टेस्ट में अब तक बहुत खराब अंपायरिंग देखने को मिली है। शनिवार को अश्विन
अंपायरों से वाद-विवाद करते नजर आए। पारी के 77वें ओवर में अंपायर नितिन
मेनन ने अश्विन को टोका और गेंदबाजी करते समय उनके फॉलो थ्रू को लेकर
उन्हें चेतावनी दी। इस दौरान कप्तान अजिंक्य राहणे भी अश्विन के साथ मेनन
के पास आ गए और उनसे बातचीत करने लगे। अंपायर ने चेताया कि अश्विन डेंजर
एरिया में आ रहे हैं लेकिन टीवी रिप्ले में दिखा कि अश्विन बड़ी समझदारी से
डेंजर एरिया में आने से पहले ही क्रॉस कर रहे थे।
ओवर के बीच में
भी दोनों के बीच काफी बातचीत हुई। अश्विन ने अंपायर को समझाने की कोशिश की
लेकिन मामला नहीं सुलझा। इस दौरान मैदान के बाहर मौजूद कोच राहुल द्रविड़
ने मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ से बातचीत की। इसके बाद मामला शांत हो गया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अश्विन और टिम साउदी के बीच भी डेंजर एरिया पर
जाने को लेकर बहस हुई थी।