भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। कह सकते हैं कि भारत जीतते-जीतते रह गया या फिर न्यूजीलैंड ने जुझारू खेल से हार बचा ली। दरअसल सोमवार को अंतिम दिन का खेल ड्रामे से भरपूर रहा। लंच तक न्यूजीलैंड ने एक भी विकेट नहीं खोया तो लगा कि वह कहीं हमें हरा न दे। दूसरे सत्र में भारत ने वापसी की और दबाव बनाया। तीसरे व अंतिम सत्र में स्पिन तिकड़ी के दम पर मेजबान टीम जीत के मुहाने तक पहुंच गई। टीम इंडिया जीत से एक विकेट दूर रह गई।
284 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे न्यूजीलैंड ने सुबह 4/1 रन से आगे शुरू करते हुए दूसरी पारी में 98 ओवर में 165 रन की कीमत में 9 विकेट खो दिए। बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र और एजाज पटेल की जोड़ी न्यूजीलैंड के लिए संकटमोचक साबित हुई। उन्होंने खतरनाक स्पिन ट्रैक पर 8.3 ओवर निकाल दिए। खराब रोशनी के चलते और ओवर नहीं हो सके तथा खेल 12 मिनट पहले खत्म हो गया। हालांकि दिनभर में 94 ओवर हो गए थे लेकिन रोशनी सही होने पर बाकी चार खराब हुए और ओवर कराए जा सकते थे।
रचिन ने 91 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए, जबकि 11वें नंबर के खिलाड़ी एजाज पटेल ने 23 गेंद निकाली। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। नाइटवाचमैन विल सोमरविल ने 36 व कप्तान केन विलियमसन ने 24 रन जुटाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और अक्षर पटेल व उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया। इस टेस्ट में 170 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब दूसरा व अंतिम टेस्ट मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाएगा।
रहाणे ने श्रेयस और कोहली के लिए कही यह बात
कानपुर टेस्ट
ड्रॉ होने के बाद भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि न्यूजीलैंड ने
बेहतरीन क्रिकेट खेला और टीम इंडिया जीत के लिए इससे ज्यादा कुछ और नहीं कर
सकती थी। रहाणे ने कहा कि यह क्रिकेट का काफी अच्छा मुकाबला था, वे काफी
अच्छा खेले। पहले सत्र के बाद हमने काफी अच्छी वापसी की। हम अंत में 5-6
ओवर करने का प्रयास कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते
थे। अंपायरों से रोशनी को लेकर लगातार बात हो रही थी। उन्होंने फैसला किया
और मुझे लगता है कि वे सही थे।
मुझे लगता है कि इस विकेट पर
स्पिनरों को लंबे स्पैल करने थे। यह गेंदबाजों को रोटेट करने से जुड़ा था।
मैं श्रेयस के लिए बेहद खुश हूं। उसे डेब्यू के लिए काफी लंबा इंतजार करना
पड़ा। वह जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था, उसके लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट
शानदार रहा है। विराट अगले मैच में वापसी करेंगे। प्लेइंग इलेवन पर फैसला
टीम मैनेजमेंट करेगा।
यह रचिन, एजाज और सोमरविल के लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा : विलियमसन
न्यूजीलैंड
के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट हार के कगार पर पहुंच
जाने के बावजूद ड्रॉ हो जाने पर राहत की सांस लेते हुए कहा कि यह काफी
शानदार मैच रहा। विलियमसन ने कहा कि अंत तक तीनों परिणाम संभव दिख रहे थे।
हमने दिनभर बल्लेबाजी की और द्दढ़ता दिखाई। यह रचिन, एजाज और सोमरविल के
लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा। रचिन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह भी काफी
सराहनीय है। यहां पर स्टेडियम में फैंस को आते देखना भी सुखद था। हमारे
दोनों तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। यह एक मजबूत भारतीय टीम है,
इसलिए हमें हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करना था। कुल मिलाकर इस मुकाबले
का अनुभव अच्छा रहा। हमें मुंबई में अलग तरह की पिच के लिए तैयारी करनी
होगी।