ECB को जोफ्रा आर्चर ने दिया तेज झटका, कोहनी की चोट के बावजूद स्कूल टीम के लिए खेला मैच

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं। इस वजह से उनका इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में भी नाम नहीं है। इस बीच तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने बोर्ड को बगैर बताए बारबाडोस में अपनी स्कूल टीम के लिए मैच खेला।

मार्च 2021 के बाद से इंग्लैंड के लिए सिर्फ सात वनडे मैच खेलने के बावजूद आर्चर को ईसीबी ने हाल ही में दो साल का केंद्रीय अनुबंध सौंपा था। इस दौरान वह दाहिनी कोहनी में फ्रैक्चर के साथ-साथ स्ट्रेस फ्रैक्चर से भी जूझ रहे थे। बारबाडोस में जन्मे आर्चर इस समय कोहनी की चोट से उबरने के लिए कैरेबियाई द्वीप थे।

मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आर्चर रविवार शाम को चुपचाप से यूके में अपनी टीम से जुड़ गए। दिलचस्प बात यह है कि फ्लाइट से कुछ घंटे पहले उन्होंने बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) लीग के प्रथम डिवीजन में लॉर्ड्स के खिलाफ फाउंडेशन के लिए मैच खेला था। बारबाडोस क्रिकेट की वेबसाइट के अनुसार तेज गेंदबाज मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी था।

आर्चर ने फाउंडेशन के लिए 18 रन देकर 4 विकेट लिए

चर्च हिल में लॉर्ड्स की टीम 114 रन पर आउट हो गई। आर्चर ने फाउंडेशन के लिए 18 रन देकर 4 विकेट लिए। अपने स्कूल के लिए खेलने का आर्चर का निर्णय और भी आश्चर्यजनक था। उन्होंने हाल ही में दाहिनी कोहनी की चोट के रिहैब प्रोग्राम के तहत बॉलिंग ड्रील में हिस्सा लिया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट को उम्मीद नहीं थी कि आर्चर चुपके से अपने स्कूल के लिए मैच खेलेंगे।

रॉब की रह गए आश्चर्यचकित


इंग्लैंड मेंस क्रिकेट के डायरेक्टर रॉब की से जब आर्चर के बारबाडोस में क्रिकेट खेलने के बारे पूछा गया तो वह भौचक्के रह गए। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन आर्चर और उनकी चोट से उबरने के मामले में धीमी गति से काम कर रहा है और उनके करियर को लंबा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।