जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में अपना 35वां शतक जड़ा। इससे पहले, वह इस प्रारूप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ चुके हैं।
पाकिस्तान दौरे पर भी जो रूट का टेस्ट में ड्रीम रन जारी रहा। उन्होंने आज मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान इस प्रारूप में अपना 35वां शतक बनाया। इस शतक के साथ, वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, महेला जयवर्धने और यूनिस खान जैसे खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान अब इस सूची में छठे स्थान पर हैं और उनके बाद राहुल द्रविड़ का नाम आता है जिन्होंने इस प्रारूप में 36 शतक लगाए हैं। पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद दूसरे दिन देर से पारी के दूसरे ओवर में ही वह बल्लेबाजी करने उतरे। शुरुआत से ही रूट मैदान पर किसी भी तरह की परेशानी में नहीं दिखे और अपने रास्ते में कई रिकॉर्ड बनाए।
अपने 35वें टेस्ट शतक के रास्ते में रूट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 5000 रन पूरे किए और 2019 में इसकी शुरुआत के बाद से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 71 रन के आंकड़े तक पहुंचने के बाद, 33 वर्षीय रूट पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकसचिन तेंदुलकर (भारत) 51
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) 45
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 41
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 38
राहुल द्रविड़ (भारत) 36
जो रूट (इंग्लैंड) 35
जहां तक टेस्ट मैच की बात है, तो फिलहाल यह मैच बराबरी की ओर बढ़ रहा है क्योंकि मुल्तान की पिच पर किसी तरह की कोई खराबी नहीं दिख रही है। इंग्लैंड ने केवल तीन विकेट खोकर 350 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और वह लगभग 200 रन से पीछे है। उनके आक्रामक खेल ने पाकिस्तान को परेशान कर रखा है। इंग्लैंड अगर पहली पारी में पर्याप्त बढ़त हासिल करने में सफल हो जाता है तो वह परिणाम को मजबूर करने की कोशिश कर सकता है।