इंग्लैंड के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। वे भारत के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों के सामने क्रीज पर चीन की दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं। उन्हें अंगद के पैर की तरह टस से मस नहीं किया जा सकता। रूट ने हेडिंग्ले में जारी टेस्ट में एक और सैकड़ा उड़ा दिया। उन्होंने 121 रन की पारी खेली। रूट का सीरीज में लगातार तीसरा शतक है।
नॉटिंघम में रूट ने 109 और लॉर्ड्स में नाबाद 180 रन जुटाए थे। रूट ने खेल के तीसरे दिन गुरुवार को कई रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल लिए। रूट दुनिया के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ही साल में लगातार तीन टेस्ट शतक ठोकने का कारनामा दो बार किया है। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाए थे और इसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में चेन्नई में शतक लगाकर हैट्रिक पूरी की थी।
`
रूट ने इस मामले में मियांदाद को पछाड़ा
रूट अब भारत के खिलाफ
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे
बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड
को तोड़ दिया। रूट के 41 पारियों में 2230 रन हो गए हैं। मियांदाद के 39
पारियों में 2228 रन थे। रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है।
पोंटिंग ने 51 पारियों में 2555 रन बनाए। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व
कप्तान एलेस्टेयर कुक (54 पारियां, 2431 रन) और तीसरे पर वेस्टइंडीज के
क्लाइव लॉयड (44 पारी, 2344 रन) हैं।
रूट ने की इन चार दिग्गजों की बराबरी
यह
रूट का भारत के खिलाफ 8वां टेस्ट शतक है। वे इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के
रिकी पोंटिंग व स्टीवन स्मिथ और वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स व गैरी सोबर्स
की बराबरी पर पहुंच गए। रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं जिसने भारत के
खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में चार शतक ठोके हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के तीन
बल्लेबाज एवर्टन वीक्स, क्लाइव लॉयड, शिवनारायण चंद्रपॉल और दक्षिण अफ्रीका
के एक बल्लेबाज हाशिम अमला ने ये कारनामा किया है। रूट इंग्लैंड के ही
एलेस्टर कुक को पछाड़ एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
बन गए। कुक ने साल 2015 में 1364 रन बनाए थे, जबकि रूट के 1398 रन हो गए
हैं।
रूट ने तीसरी बार किया यह कमाल
रूट ने इस सीजन
में 6 शतकों की मदद से 1398 रन जुटाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 69.90 है।
रूट दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1350 से
ज्यादा रन बनाने का कमाल तीन बार किया है। रूट ने मौजूदा सीरीज में 500 रन
का आंकड़ा भी पार कर लिया। रूट ने दूसरी बार भारत के खिलाफ यह कमाल किया।
इंग्लैंड का दूसरा कोई बल्लेबाज ये उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है।