धर्मशाला। विश्व कप 2023 के सातवें मुकाबले में इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से है। यह मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। डेविड मलान ने विश्व कप का पहला शतक जड़ दिया है तो वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भी इस मैच में इतिहास रच दिया है। दरअसल, जो रूट अब इंग्लैंड के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
जो रूट का यह तीसरा वर्ल्ड कप है। उन्होंने 2015 और 2019 का भी वर्ल्ड कप खेला है। 2019 में जो रूट वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप में जो रूट के नाम 3 शतक भी दर्ज हैं। इसके अलावा वह इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ इयान मोर्गन हैं, जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 का वर्ल्ड कप जीता था।
रूट ने ग्राहम गूच को पछाड़ा
जो रूट ने अपने 19वें विश्व कप मुकाबले में 63 रन बनाते ही इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम 21 विश्व कप मैचों में 897 रन थे। जो रूट ने अब इस आंकड़े को पार कर लिया है। विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इयान बेल (718) हैं जबकि इस सूची में एलन लंब (656) चौथे और ग्रेम हीक (635) पांचवे स्थान पर हैं। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन सचिन के नाम
विश्व कप के इतिहास में ऑलओवर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे उपर सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन के नाम 44 पारियों में 2278 रन हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 42 पारियों में 1743 रन हैं। कुमार संगाकारा ने 1532 जबकि ब्रायन लारा ने 1225 रन बनाए हैं। विराट कोहली इस सूची में 10वें स्थान पर हैं। उनके अभी 27 मैचों में 1115 रन हैं।