नई दिल्ली। पाकिस्तान से एशिया कप का मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अचानक से श्रीलंका से भारत लौट आए थे। उनके अचानक वापस आने पर कई कयास लगाए जा रहे थे। अब उनके भारत आने की वजह का पता चला है। उनके लौटने की वजह बेहद खास है। जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है यानी बुमराह और संजना अब माता-पिता बन गए हैं। वापस लौटने की वजह से आज बुमराह भारत और नेपाल के मैच में नहीं खेलेंगे।
बुमराह ने अपने बेटे, पत्नी और हाथ की तस्वीर पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'हमारा छोटा सा परिवार अब बड़ा हो गया है और हमने जितनी भी कल्पना की थी अब हमारा दिल उससे भी ज्यादा भर गया है। आज सुबह हमने अपने बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का इस दुनिया में स्वागत किया। आज हम चांद पर हैं और हम अपने जीवन के इस नए अध्याय के साथ आने वाली हर किसी चीज के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।' आज का मैच नहीं खेल पाएंगे बुमराह
एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका गए जसप्रीत बुमराह रविवार रात को अचानक भारत लौट आए। लंबे समय बाद चोट से उबरकर लौटे बुमराह के बारे में पहले तो सबको लगा कि कहीं वह फिर से चोटिल तो नहीं हो गए लेकिन कुछ ही देर में पता चल गया कि वह निजी कारणों से लौटे हैं। अभी तक यही बताया गया है कि वह सिर्फ नेपाल के खिलाफ खेले जाने वाले आज के मैच को मिस करेंगे।
लंबे समय बाद टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ वापसी की थी और उस सीरीज में उन्हें टीम की कप्तानी का जिम्मा भी सौंपा गया था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बुमराह ने बल्लेबाजी का शानदार उदाहरण जरूर पेश किया लेकिन बारिश के चलते उन्हें बॉलिंग करने का मौका ही नहीं मिल पाया।