दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। उनके विदेशी जमीन पर टेस्ट में 100 विकेट पूरे हो गए। वे विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। बुमराह का यह 22वां टेस्ट है। इससे पहले यह रिकॉर्ड लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर के नाम था, जिन्होंने 25 मैच में यह आंकड़ा छुआ था। रोसी वान डर डुसेन, बुमराह के 100वें शिकार बने। बुमराह ने इसके बाद केशव महाराज को भी पैवेलियन का रास्ता दिखाया। वैसे 28 साल के बुमराह के 25 टेस्ट में कुल 105 विकेट हो गए हैं।
बुमराह एक मामले में दुनिया के नं.1 गेंदबाज बन गए। दरअसल बुमराह सबसे कम टेस्ट विकेट लेकर 100 विदेशी शिकार करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं, जिन्होंने विदेशी धरती पर 100 विकेट तब पूरे किए थे जब वे कुल 118 विकेट ले चुके थे। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग (136 विकेट), चौथे पर जहीर खान (137 विकेट), पांचवें पर मोहम्मद शमी व वेस्टइंडीज के एंडी रॉबर्ट्स (140-140 विकेट) का नाम आता है।
पिछले साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे अर्जुन तेंदुलकर
मुंबई
ने जनवरी में होने वाली रणजी ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
चयनकर्ताओं ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी
टीम में जगह दी है। कप्तानी धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सौंपी है। पृथ्वी
रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैच में बागडोर संभालेंगे। आईपीएल स्टार यशस्वी
जायसवाल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान और अनुभवी विकेटकीपर आदित्य तारे
को 20 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
अर्जुन को पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 टूर्नामेंट) के लिए
मुंबई की टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ मुंबई के
लिए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें पुडुचेरी के खिलाफ खेलने का मौका मिला
था। वे 2 मैच में 2 ही विकेट ले सके थे। अर्जुन को आईपीएल के लिए मुंबई
इंडियंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका
नहीं मिल पाया। वे चोट के कारण हट गए थे।