जेम्स एंडरसन फिट, स्टुअर्ट ब्रॉड भी चयन के लिए रहेंगे उपलब्ध, डेविड वार्नर बने नवंबर के सर्वश्रेष्ठ ICC क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 16 दिसंबर से एडिलेड में पांच मैच की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी। यह टेस्ट डे नाइट होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। इंग्लैंड के पास दूसरे टेस्ट में वापसी करने का मौका होगा, क्योंकि उसके लिए दो दिग्गज तेज गेंदबाज वापसी कर रहे हैं। चोट और वर्कलोड के कारण जेम्स एंडरसन पहला टेस्ट नहीं खेल पाए, तो ब्रिसबेन में स्पिनर जैक लीच को ब्रॉड पर वरीयता दी गई थी।

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने यह पुष्टि करते हुए कहा कि एंडरसन फिट हो गए हैं और साथ ही ब्रॉड भी इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे। मैंने अभी तक किसी को नहीं बताया है कि वे खेल रहे हैं। इसलिए मैच से पहले हम इन दोनों के खेलने का निर्णय लेंगे। निश्चित रूप से अनुभव के दृष्टिकोण से हमारे पास काफी अनुभव है इसलिए मैं इससे खुश हूं। सच कहूं तो ब्रॉड एक बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। जाहिर तौर पर वे न खेल पाने से निराश थे लेकिन समझ गए थे कि यह एक लंबी सीरीज है। उल्लेखनीय है कि एंडरसन और ब्रॉड मिलकर टेस्ट में 1156 विकेट ले चुके हैं।

वार्नर ने पुरस्कार की दौड़ में इन दो क्रिकेटर्स को पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर ने पिछले महीने धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम को पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब दिलाने में मदद की। अब वार्नर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इनाम दिया है। वार्नर को नवंबर का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया है। वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से आईसीसी हर महीने सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष क्रिकेटर चुनता है।

वार्नर ने न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज और हाल में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करने वाले टिम साउदी तथा पाकिस्तान के आबिद अली को पछाड़ा। वार्नर ने टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। वार्नर ने 7 मैच में 289 रन बनाए थे। तीन अर्धशतक लगाने वाले वार्नर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रन रहा था। महिला वर्ग की बात करें तो इंडीज की मैथ्यूज ने पाकिस्तान की अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर को मात देते हुए पुरस्कार जीता।