जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, ओली रोबिन्सन की ऐसे की मदद, जो रूट ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शनिवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के रूप में इकलौता विकेट लिया, लेकिन इसके साथ ही अपने घर में 400 विकेट पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज, जबकि ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

एंडरसन ने इंग्लैंड में 94 टेस्ट खेले हैं। अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने 73 टेस्ट में 493 विकेट झटके। तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले (63 टेस्ट, 350 विकेट) और चौथे पर इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (85 टेस्ट, 341 विकेट) हैं।


रोबिन्सन ने बताया बेहतरीन गेंदबाजी का राज

भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट को पारी और 76 रन से जीतकर इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज में वापसी कर ली है। इंग्लैंड को जीत दिलाने में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रोबिन्सन ने टेस्ट में सात विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद रोबिन्सन ने कहा कि टीम के उनके अनुभवी साथी जेम्स एंडरसन ने उनकी ‘वॉबल ग्रिप बॉल' तकनीक को बदलने में मदद की और इससे उन्हें शानदार परिणाम मिला। रोबिन्सन ने चौथे दिन शनिवार को नई गेंद से चार विकेट झटके।

रोबिन्सन ने कहा कि मैंने देखा कि एंडरसन ने ‘वॉबल ग्रिप' को थोड़े अलग तरीके से पकड़ रखा है। मैं इसे दूसरी तरफ से पकड़ रहा था, इसलिए मैंने उनसे बात की और फिर नेट्स सत्र में इसका अभ्यास करने की कोशिश की। आपको बता दें कि ‘वॉबल ग्रिप' में सीम के ऊपर अंगुलियों के बीच सामान्य से ज्यादा फैलाव होता है। रोबिन्सन ने कहा कि विराट कोहली को आउट करना बस एक अविश्वसनीय अनुभव जैसा था।


जो रूट ने सलामी बल्लेबाजों के योगदान को भी सराहा

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। रूट ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में प्रतिभाओं को देखते हुए हम जानते थे कि वापसी करने में सक्षम हैं, बस हमें और निरंतर होने की जरूरत थी। गेंद से हमारा प्रदर्शन शानदार रहा और इससे पहले बल्ले से हमारे लिए ओपनिंग पार्टनरशिप अहम रही। हम जानते थे कि चौथे दिन दूसरी नई गेंद से हमारे पास मौका होगा। एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से कितना दबाव बना दिया, इसलिए वे टेस्ट में अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने गेंदबाजी ग्रुप के लिए शानदार लय बनाई। वे इस उम्र में फिट हैं, यह शानदार है और दूसरों के लिए सीख लेने के लिए भी।