विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे अय्यर, भरोसा नहीं दिखाएगा टीम मैनेजमेंट : गंभीर

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर -4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में जकड़न के कारण बाहर हो गए थे। चोट से वापसी के तुरंत बाद वह फिर अनफिट हो गए। पहले भी उन्हें पीठ में ही परेशानी थी, जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई थी। श्रेयस अय्यर इसके बाद पूरे एशिया कप में नहीं खेले। फाइनल में श्रीलंका के हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि श्रेयस 99 फीसदी फिट हैं।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप टीम में श्रेयस अय्यर के चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल किया कि कहीं बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने श्रेयस अय्यर को फिटनेस क्लीयरेंस देने में जल्दबाजी तो नहीं की? गंभीर ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने लंबे समय बाद वापसी की और फिर एक मैच बाद ही अनफिट हो गए। उन्होंने कहा कि अय्यर वर्ल्ड कप हिस्सा नहीं होंगे। इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा नहीं दिखाएगी।

श्रेयस अय्यर को लेकर गौतम गंभीर ने क्या कहा?

श्रेयस अय्यर को लेकर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स को लेकर कहा, “यह चिंता का विषय है। आप इतने लंबे समय तक बाहर थे और फिर एशिया कप के लिए लौटते हैं, एक मैच खेलते हैं और फिर अनफिट हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसके बाद टीम प्रबंधन उन्हें इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए चुनेगा। आप आने वाले दिनों में देखेंगे कि अय्यर विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह कोई और लेगा। आपको विश्व कप में हमेशा फिट खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए।”

नहीं पता वर्तमान में फॉर्म कैसी है

गौतम गंभीर ने कहा, प्रदर्शन एक अलग चीज है। कल्पना कीजिए कि यदि कोई खिलाड़ी ऐंठन या किसी अन्य चीज से पीड़ित है तो आपको उसका रिप्लेसमेंट नहीं मिल सकता है। तो अगर अय्यर इस टूर्नामेंट में फिट नहीं हो पाए हैं तो उनकी चोट के कारण उनका वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल है और फिर हमें यह भी नहीं पता कि वर्तमान में फॉर्म कैसी है।

गौतम गंभीर ने एनसीए पर उठाए सवाल

गौतम गंभीर ने कहा, “उनका जो भी फॉर्म था, वह 7-8 महीने पहले था जिसके बाद उन्होंने केवल एक ही मैच खेला। इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर सवाल उठाना ही है तो एनसीए से पूछें क्योंकि वह इतने महीनों तक वहीं थे और फिर उन्हें वहां से मंजूरी भी मिल गई। कौन जानता है शायद उन्होंने उसे बहुत जल्दी क्लीयर कर दिया हो?”