आसान नहीं होगा सुपर 8 में भारत का अफगानिस्तान से मुकाबला, अफगान स्पिनर T20WC में रहे हैं भारी

टी20 विश्व कप 2024 में भारत ग्रुप ए से सुपर 8 के मैचों में पहुँच चुका है, जहाँ उसका पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान की टीम होगा। इस विश्व कप में छोटी टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़ी टीमों को परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। अफगानिस्तान ने सुपर 8 में प्रवेश करके पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। एक तरफ जहाँ अफगान के स्पिनरों ने अपने मैचों में गहरी छाप छोड़ने में सफलता प्राप्त की है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की ओपनर जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय प्रशंसकों के साथ-साथ क्रिकेट जगत को भी हैरानी में डाल दिया है। यह जोड़ी अपने ग्रुप के मैचों में पूरी तरह से असफल रही है। टीम इंडिया को जीत दिलाने में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है और इसमें साथ दिया है मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने।

भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। टीम इंडिया मैच के लिए पहुंच चुकी है। भारतीय टीम फॉर्म में है और उसने लगातार तीन मैच जीते हैं। लेकिन विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके। वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में सफल नहीं हो पाए हैं। अब भारत का मुकाबला अफगानिस्तान है। उसके लिए यह मैच आसान नहीं होगा। अफगानिस्तान के स्पिनर्स उसके लिए सिर दर्द बन सकते हैं।

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद और और मुजीब उर रहमान कई मौकों पर शानदार बॉलिंग कर चुके हैं। वे दोनों टी20 विश्व कप 2024 में भी कमाल दिखा चुके हैं। राशिद की बात करें तो वे काफी अनुभवी हैं और आईपीएल में खेलने की वजह से अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों से वाकिफ हैं। यह स्थिति भारत के लिए चुनौती बढ़ा सकती है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के स्पिनर्स के सामने दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ राशिद काफी घातक साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवरों में महज 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस मुकाबले में मोहम्मद नबी ने भी बॉलिंग की थी। उन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे। राशिद खान ने युगांडा के खिलाफ 2 विकेट लिए थे और मुजीब ने एक विकेट लिया था। टीम इंडिया के लिए ये गेंदबाज दिक्कत बन सकते हैं।


सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं। यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। इसी वजह से टीम इंडिया भी चार स्पिनर्स के साथ आयी है। भारत के पास कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। कुलदीप को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। कुलदीप कई मौकों पर अच्छी बॉलिंग कर चुके हैं। अक्षर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं, वे ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं।