RCB ने शेयर किया कोहली का वीडियो, बोले-मेरा बेस्ट आना बाकी, वनडे कप्तानी पर जल्द होगा फैसला

टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने रिटेन किया है। कोहली इससे बेहद खुश हैं और उन्होंने टीम के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज भी जारी किया है। कोहली का बतौर कप्तान पिछला सीजन आईपीएल-14 आखिरी था। माना जा रहा है कि अब टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को सौंपी जाएगी। कोहली आईपीएल-1 यानी 2008 से ही आरसीबी के सदस्य हैं। उन्होंने अब तक 207 मैच खेले, जिसमें 37.39 की औसत से 6283 रन बनाए हैं। उनके खाते में 5 शतक, 42 अर्धशतक, 210 छक्के और 546 चौके हैं। आरसीबी ने ट्विटर पर कोहली का एक मिनट 16 सैकंड का वीडियो संदेश शेयर किया है। कोहली ने कहा कि सफर जारी है।

आरसीबी ने मुझे रिटेन किया है। उन्होंने मुझसे संपर्क किया था। तब मैंने टीम के साथ जुड़ने के अलावा कुछ नहीं सोचा था। यह कई सालों से चला आ रहा शानदार सफर रहा। अब तीन साल और साथ रहेंगे। यह मेरे लिए काफी मायने रखते हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरा बेस्ट परफॉर्मेंस आना अभी बाकी है। ऐसे में अगले सीजन में क्या होने वाला है, यह सोचकर ही अलग सा अहसास होने लगता है। हमारा फैन ग्रुप और टीम मैनेजमेंट शानदार है। आप मुझे फील्ड पर अलग ही ऊर्जा और नए वर्जन के साथ देखेंगे। हालांकि मैं बता दूं कि मैं अपनी टीम के साथ दिल और आत्मा के साथ रहूंगा।

वनडे में कोहली या रोहित में से एक होगा कप्तान

विराट कोहली के वनडे में भारतीय टीम का कप्तान बने रहने पर फैसला इस सप्ताह हो जाएगा। दरअसल मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति इसी माह शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का चयन करेगी। भारत को वहां तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। अगले साल भारत को कई टी20 मैच खेलने है, जिनमें अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्व कप भी शामिल है। अगले सात महीने में भारत को केवल नौ वनडे खेलने हैं जिनमें से छह विदेश (तीन दक्षिण अफ्रीका और तीन इंग्लैंड) में खेले जाएंगे। बीसीसीआई में एक गुट कोहली, जबकि दूसरा गुट रोहित को वनडे की कप्तानी देने के पक्ष में है। 2023 में वनडे विश्व कप होना है। इस मामले में आखिरी निर्णय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी को अलविदा कह दिया था। इसके बाद रोहित ने हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी की थी। कोहली की कप्तानी में 95 वनडे में से 65 में जीत दर्ज की है, जबकि 27 मैच हारे। एक टाई और दो बेनतीजा रहे। दूसरी ओर, रोहित को 10 वनडे में कप्तानी का मौका मिला, जिसमें 8 जीत और 2 हार शुमार है।