
आज गुजरात के अहमदाबाद में आईपीएल की दो बेहतरीन टीमों के मध्य एक रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। यह मुकाबला मुम्बई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मध्य होने जा रहा है। दोनों टीमें मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से एक दूसरे टकराव करती नजर आएंगी।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए राहें आसान नहीं होंगी। गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज होंगे? दरअसल, मोहम्मद सिराज का फॉर्म गुजरात टाइटंस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने जमकर रन लुटाए। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने मोहम्मद सिराज के 4 ओवर में 54 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस अपनी प्लेइंग इलेवन में किस-किस गेंदबाज के साथ उतरेगी? यह फैसला आसान नहीं होगा. दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई थी. मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 54 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. कगीसो रबाडा ने 4 ओवर में 41 रन खर्च किए. राशिद खान ने 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा के 3 ओवर में 41 रन बने. जबकि साईं किशोर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. अरशद खान के 1 ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 21 रन बनाए.
अब सवाल है कि गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है? खासकर, शुभमन गिल अपनी टीम की बॉलिंग डिपॉर्टमेंट के बारे में जरूर सोचेंगे. इसके अलावा गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के आसार कम हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने 232 रनों का स्कोर बनाया था. लिहाजा, गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट को बैटिंग डिपार्टमेंट में बहुत ज्यादा माथापच्ची की जरूरत नहीं है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवनशुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, अरशद खान, मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा.
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्पशेरफेन रदरफोर्ड/प्रसिद्ध कृष्णा, अनुज रावत, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स और वाशिंगटन सुंदर.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और सत्यनारायण राजू.
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्परोहित शर्मा/विग्नेश पुथुर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, अश्विनी कुमार और नमन धीर.