आईपीएल ऑक्शन की कई बार गलतियों की वजह से आलोचना भी होती रहती है। वैसे भी इतने बड़े आयोजन में कोई भी गलती हो सकती है। यह गलतियाँ जानबूझकर नहीं की जाती हैं। इस बार भी ऑक्शन में ऐसा ही कुछ हुआ। इनमें से एक गलती में तो समय रहते सुधार हो गया, लेकिन दूसरी गलती का खामियाजा पंजाब किंग्स को उठाना पड़ा।
छत्तीसगढ़ के अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने खरीदा है। पंजाब किंग्स के अलावा किसी भी टीम ने शशांक सिंह के लिए बोली नहीं लगाई। शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है। शशांक सिंह की नीलामी जब समाप्त हो गई और नीलामीकर्ता दूसरे खिलाड़ी की तरफ बढ़े तो पंजाब किंग्स के खेमे में अफरा-तफरी मच गई, वजह यह कि पंजाब किंग्स शशांक सिंह को खरीदना नहीं चाहती थी, गलती से उन्होंने शशांक सिंह पर बोली लगा दी। जब नीलामीकर्ता तनय त्यागराजन की तरफ बढ़े तो नेस वाडिया और प्रीति जिंटा ने उन्हें इशारा किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और हथौड़ा नीचे आने के बाद कुछ नहीं किया जा सकता था।
पंजाब किंग्स की आपत्ति को सिरे से किया गया खारिजनीलामी कर्ता मल्लिका सागर ने पंजाब किंग्स की आपत्ति को सिरे से खारिज कर दिया और शशांक सिंह पंजाब किंग्स के खेमे में बिन बुलाए मेहमान की तरह शामिल हो गए। यह गलती एक ही नाम के दो खिलाड़ियों को लेकर हुई। आईपीएल 2024 की नीलामी में दो शशांक सिंह थे। एक 32 वर्षीय शशांक सिंह जिन्हें सनराइजर्स ने खराब प्रदर्शन की वजह से रिलीज कर दिया है, वहीं दूसरी ओर 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी शशांक थे जिन्होंने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है। उनका भी बेस प्राइस 20 लाख ही था, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को कंफ्यूजन हुआ।
नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी हुई गलतीऐसा नहीं है कि आईपीएल की नीलामी में इस तरह की गलती पहली बार हुई है, इससे पहले भी कई बार कई तरह की गलती सामने आ चुकी है। इस बार की नीलामी में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गलती हुई थी, उन्हें सुमित कुमार के लिए बोली लगानी थी, लेकिन उन्होंने सुमित वर्मा के लिए बोली लगा दी। हालांकि बाद में सौरव गांगुली ने गलती सुधार ली, चूंकि हथौड़ा नीचे नहीं गया था, इसलिए दिल्ली की गलती सुधार ली गई, लेकिन शशांक सिंह के मामले यह संभव नहीं हुआ।