IPL 2025: KKR के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बने 5वें भारतीय बल्लेबाज

मुंबई। आईपीएल 2025 का 12वां मैच सोमवार, 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सीजन के अपने पहले होम गेम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। पूरे मैच के दौरान कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन एमआई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया।

सूर्या ने पूरे किए 8000 टी20 रन


मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई की जीत में यह उपलब्धि हासिल की।

विराट-रोहित की लिस्ट में हुए शामिल

केकेआर के खिलाफ नाबाद 27 रनों की पारी में सूर्या ने टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

MI और KKR के बीच मैच की बात करें तो, केकेआर की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन शून्य पर आउट हो गए, जबकि डीकॉक ने 1 रन बनाया। अजिंक्य रहाणे ने 11 रन जोड़े जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 26 रन बनाए। इसके अलावा, रिंकू सिंह और मनीष पांडे ने क्रमशः 17 और 19 रन बनाए। वहीं, MI की ओर से डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, दीपक चाहर ने भी 2 विकेट लिए।