आज से शुरू IPL 2025: KKR के इस गेंदबाज से RCB के बल्लेबाजों को लगेगा डर

आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज शाम 7:30 से खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला है। इस मैच में केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे और आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में होगी। इस मैच में होम टीम कोलकाता के एक तूफानी ऑलराउंडर से मेहमान टीम बेंगलुरु के खिलाड़ियों को बचकर रहना होगा।

इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मैच हुए हैं। केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 14 मैच अपने नाम किए हैं। इन दोनों टीमों के बीच हुए अब तक हुए मैचों में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं। आइए जानते हैं इस बारे में—

केकेआर और आरसीबी के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर एक गेंदबाज सुनील नारायण है। नारायण ने 2012 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने केकेआर की ओर से आरसीबी के खिलाफ 21 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6।68 रही है। सुनील नारायण के बाद दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल (19) हैं, जो अब आरसीबी का हिस्सा नहीं हैं। वह आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे।

KKR Vs RCB आईपीएल मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज


1. सुनील नारायण (केकेआर) - 26 विकेट

2. युजवेंद्र चहल (आरसीबी) - 19 विकेट

3. आंद्रे रसेल (केकेआर) - 17 विकेट

4. वरुण चक्रवर्ती (केकेआर) - 14 विकेट

सुनील नारायण आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी हैं। नारायण ने 177 मैचों में 8 बार 4 विकेट हॉल हासिल किया है। उनके नाम कुल 180 विकेट हैं। उन्होंने बल्ले के साथ आईपीएल में 1 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 1534 रन बना चुके हैं। यह तूफानी ऑलराउंडर केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करता है और टीम का अहम खिलाड़ी भी है।