IPL 2025 : सेरेमनी में नजर आएगा शाहरुख का जलवा, अपने नृत्य से दीवाना बनाएंगी दिशा और सुरों का जादू जगाएंगी श्रेया

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आज 22 मार्च से आगाज हो रहा है। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बंगलोर के बीच होगा। वहीं, आज 22 मार्च की शाम को आईपीएल 2025 की कोलकाता के ईडन गार्डन में ओपनिंग सेरेमनी भी होगी। ऐसे में शाहरुख खान कोलकाता अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे चुके हैं। शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि किंग खान ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा दिखा सकते हैं।

शाहरुख खान ने कोलकाता पहुंचने के बाद अपनी टीम केकेआर पर प्यार लुटाते हुए कहा, 'आप सभी पर भगवान का आशीर्वाद रहे, खुश रहो और हेल्दी रहो, इन सभी खिलाड़ियों का ध्यान रखने के लिए थैंक्यू चंदू सर, और टीम में नए खिलाड़ियों का स्वागत है, आंजिक्य रहाणे हमारी टीम का कैप्टन बनने और टीम को चुनने के लिए आपका शुक्रिया, मैं आशा करता हूं कि आपको यहां घर जैसा फील होगा, आपकी शाम और खेल दोनों ही शानदार रहें'।

वहीं, कोलाकाता पहुंचने के बाद शाहरुख खान ने अपनी टीम के लिए 5 लगातार छक्के जड़कर मैच जीताने वाले स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह समेत सभी खिलाड़ियों का दिल से आभार जताया और गले लगाकर सभी को प्यार दिया। बता दें, पिछली सीजन शाहरुख खान की टीम केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता था।

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में तौबा-तौबा फेम सिंगर करण औजला अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। वहीं, शाम 6 बजे से 6:30 बजे के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी डांस परफॉर्मेंस देंगी और सुरों मल्लिका श्रेया घोषाल अपनी आवाज का जादू स्टेडियम में बिखरेती नजर आएंगी।