
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को एक और हार का सामना करना पड़ा, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 151 रन बना सकी, जिसे कोलकाता ने आसानी से हासिल कर लिया।
डिकॉक की शानदार पारीकोलकाता की जीत के हीरो क्विंटन डिकॉक रहे, जिन्होंने इस सीजन पहली बार अर्धशतक जड़ा। डिकॉक ने 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए और भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी यह पारी बेहद खास रही। गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी, लेकिन डिकॉक ने संयम के साथ खेलते हुए केकेआर को सीजन की पहली जीत दिलाई।
राजस्थान पर अकेले भारी पड़े डिकॉकगुवाहाटी की मुश्किल पिच पर कोलकाता की शुरुआत धीमी रही। पावरप्ले में टीम सिर्फ 40 रन ही बना पाई और 50 का आंकड़ा 7.4 ओवर में पार हुआ। मोईन अली और अजिंक्य रहाणे संघर्ष करते दिखे, लेकिन डिकॉक का बल्ला लगातार चलता रहा। उन्होंने 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। इसके बाद अंगकृष के साथ मिलकर उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की और यहीं से राजस्थान की हार तय हो गई।
राजस्थान रॉयल्स का निराशाजनक प्रदर्शनराजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में टॉस हारते ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत तो दी, लेकिन चौथे ओवर में वैभव अरोड़ा ने पहला झटका देकर केकेआर को बढ़त दिला दी। कप्तान सैमसन के आउट होने के बाद रियान पराग ने आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन इसी बीच जायसवाल 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रियान पराग को वरुण चक्रवर्ती ने 25 के निजी स्कोर पर चलता किया, वहीं नीतीश राणा सिर्फ 8 रन बना सके। वानिंदु हसारंगा भी 4 रन का योगदान देकर आउट हो गए। हालांकि, ध्रुव जुरेल ने संघर्ष करते हुए 33 रन बनाए, जिससे राजस्थान किसी तरह 150 रन का आंकड़ा पार कर पाई।
कोलकाता के स्पिनर्स का दमदार प्रदर्शनकेकेआर की जीत में स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई। वरुण चक्रवर्ती ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन देकर 2 विकेट झटके। मोईन अली ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने भी 2-2 विकेट लेकर राजस्थान की बल्लेबाजी को बिखेर दिया।