IPL 2025: पंजाब से हार के साथ RCB ने दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड, बेंगलुरु में सबसे ज़्यादा हारने वाली टीम बनी

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा, और इसके साथ ही टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, जो RCB का घरेलू मैदान है, वहां यह उनकी 46वीं हार थी — जो किसी भी टीम द्वारा एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड है।

18 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में राजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 95 रन बनाए। पंजाब की गेंदबाज़ी ने शुरुआत से ही दबाव बना लिया था और RCB की बैटिंग लाइन-अप एक के बाद एक पवेलियन लौटती रही। जवाब में, पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ करीबी पलों के बावजूद जीत दर्ज कर ली।

इस हार के साथ RCB ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में 45 मैच गंवाए हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर 38, मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े पर 34 और पंजाब किंग्स ने मोहाली में 30 मैच गंवाए हैं।

अब तक का प्रदर्शन

RCB के लिए यह मौजूदा सीज़न में तीसरी हार थी। टीम ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार में जीत और तीन में हार मिली है। फिलहाल RCB के 8 अंक हैं और वह प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने सात मुकाबलों में पांच जीत दर्ज की हैं और सिर्फ दो में हार मिली है। फिलहाल वह दूसरे स्थान पर है और अपने इस जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी।

आईपीएल में एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा हार

• 46 - RCB (बेंगलुरु*)

• 45 - दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली)

• 38 - कोलकाता नाइट राइडर्स (कोलकाता)

• 34 - मुंबई इंडियंस (वानखेड़े)

• 30 - पंजाब किंग्स (मोहाली)

RCB के लिए यह सीज़न उतार-चढ़ाव भरा रहा है और घरेलू मैदान पर लगातार हारें टीम के आत्मविश्वास पर असर डाल सकती हैं। अब देखना होगा कि क्या RCB इस खराब दौर से उबरकर अगले मुकाबलों में वापसी कर पाएगी।