
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लंबी रिहैब प्रक्रिया पूरी करने के बाद तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव मंगलवार रात लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) से दोबारा जुड़ गए।
मयंक यादव ने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से हिस्सा लिया था। इसके बाद पीठ की चोट के चलते वह क्रिकेट से दूर रहे। रिहैब के दौरान उन्हें पैर की अंगुली में चोट लग गई, जिससे वापसी और देर हो गई।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद मयंक ने मंगलवार को टीम जॉइन कर ली। पहले से तय था कि वह सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में खेलेंगे, लेकिन पूरी तरह फिट होने के बाद ही उन्हें टीम से जोड़ा गया।
एलएसजी ने मयंक को 11 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था और अब फ्रेंचाइज़ी 22 वर्षीय इस युवा तेज़ गेंदबाज़ को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही है। मेंटर ज़हीर ख़ान ने पुष्टि की है कि मयंक की फिटनेस पर नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के साथ मिलकर काम किया गया है। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भी उनकी फिटनेस पर संतोष जताया है।
लखनऊ सुपरजायंट्स इस सीज़न में तेज़ गेंदबाज़ों की चोटों से जूझ रही है। आकाश दीप और आवेश खान टीम से देर से जुड़े, जबकि मोहित खान बाएं पैर की पिंडली की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया।
अब शार्दुल इस सीज़न में एलएसजी के पेस अटैक की अगुवाई कर रहे हैं और मयंक की वापसी से गेंदबाज़ी यूनिट को मजबूती मिलने की उम्मीद है। फिलहाल एलएसजी सात मुकाबलों में चार जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।