भारत के इन 5 प्रमुख शहरों में नहीं होंगे IPL 2025 के मैच, BCCI का बड़ा फैसला

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के शांत होने के बाद, BCCI ने IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नया कार्यक्रम 17 मई से 3 जून के बीच आयोजित होगा, जिसमें फाइनल, क्वालिफायर, एलिमिनेटर और 13 ग्रुप स्टेज मैच शामिल हैं। लेकिन इस घोषणा के साथ BCCI ने एक ऐसा निर्णय भी लिया है जिसने सभी को चौंका दिया — भारत के 5 शहरों को IPL मेज़बानी से बाहर कर दिया गया है।

किन शहरों में नहीं होंगे IPL 2025 के मैच?

BCCI के इस कदम के पीछे सुरक्षा एक बड़ा कारण है। जिन पांच शहरों को सूची से बाहर किया गया है, वे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित हैं। BCCI ने उन शहरों को प्राथमिकता दी है जो बॉर्डर से दूर हैं और संभावित सुरक्षा खतरों से सुरक्षित माने जा रहे हैं।

IPL 2025 के मैच अब सिर्फ इन 6 शहरों में होंगे

पहले IPL 2025 के मुकाबले कुल 13 शहरों में खेले जा रहे थे — बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, धर्मशाला, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, मुल्लानपुर, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी। अब इनमें से केवल 6 शहरों को मैच आयोजन के लिए चुना गया है:

- बेंगलुरु
- जयपुर
- दिल्ली
- लखनऊ
- मुंबई
- अहमदाबाद

धर्मशाला क्यों हुआ बाहर?

धर्मशाला की चर्चा खास इसलिए है क्योंकि यहीं वह मुकाबला चल रहा था जिसे भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते अचानक रद्द करना पड़ा था। यह शहर अंतरराष्ट्रीय सीमा से नजदीक है और इसी कारण यहां आगे IPL मैच आयोजित न करने का निर्णय लिया गया है।

बाकी शहरों का क्या कारण है?

धर्मशाला के अलावा चेन्नई, मुल्लानपुर, कोलकाता और हैदराबाद को भी बाहर रखा गया है। चेन्नई, मुल्लानपुर और कोलकाता जैसे शहर अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप हैं, जो उन्हें असुरक्षित बनाता है। वहीं हैदराबाद और चेन्नई को टीम प्रदर्शन के आधार पर बाहर किया गया है — इनकी टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। विशाखापत्तनम और गुवाहाटी जैसे शहरों में वैसे भी गिने-चुने मुकाबले ही हुए थे, इसलिए BCCI का इनसे पीछे हटना अपेक्षित था।