IPL 2025: यशस्वी जायसवाल का विकेट लेते ही 'Iron Man' बने कुलदीप यादव, मेसी के फैंस के लिए खास जश्न

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस सीज़न में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और हर मैच में अहम विकेट लेकर रनगति पर लगाम कस रहे हैं। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उन्होंने यशस्वी जायसवाल का बड़ा विकेट लेकर टीम को राहत दी, जिन्होंने ठीक पहले ही अर्धशतक पूरा किया था।

विकेट लेते ही कुलदीप ने अनोखे अंदाज़ में जश्न मनाया। उन्होंने ‘आयरन मैन लिफ्ट-ऑफ’ पोज़ में खड़े होकर जश्न मनाया, जो फुटबॉल प्रेमियों को अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी की याद दिला गया। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कुलदीप पिछले मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का प्रसिद्ध ‘सियू’ जश्न भी दिखा चुके हैं। अब उन्होंने मेसी के फैंस को भी खुश कर दिया।

हालांकि इसके बाद नितीश राणा और ध्रुव जुरेल ने कुलदीप पर कुछ रन बटोर लिए, फिर भी उनका स्पेल 4 ओवर में 1 विकेट के बदले 33 रन का रहा, जो इस सीज़न का उनका सबसे महंगा स्पेल था—लेकिन फिर भी अधिकांश गेंदबाज़ इसे अच्छा प्रदर्शन मानेंगे।

मैच के दौरान कुलदीप ने एक शानदार डाइव भी लगाई, जिसमें वे अपने कंधे पर गिरे। इससे दिल्ली और भारत के फैंस को थोड़ी चिंता हुई, लेकिन कप्तान अक्षर पटेल ने पुष्टि की कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वे अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

हालांकि कुलदीप ने एक बार फिर साबित किया कि वह अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं, लेकिन बुधवार की रात मिचेल स्टार्क के नाम रही। स्टार्क ने अंतिम ओवर में 9 रन बचाए और सुपर ओवर में भी अपनी यॉर्कर गेंदों से बाज़ी मारी, जिससे दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई।