IPL 2025: बतौर ओपनर केएल राहुल ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड, विराट कोहली के बराबर आए

IPL 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हो रही है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। दिल्ली की टीम का आगाज कुछ खास नहीं रहा। जेक फ्रेजर-मैकगर्क और केएल राहुल पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतरे। इस दौरान खलील अहमद ने पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को डक पर चलता कर दिया।

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 रन के पार ले गए। 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने अभिषेक को आउट करते हुए दिल्ली को दूसरा बड़ा झटका दिया। टीम को तीसरा झटका 11वां ओवर में लगा। कप्तान अक्षर पटेल सिर्फ 21 रन बना सके। एक छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद केएल राहुल दूसरे छोर पर मजबूती से डटे रहे और फिर 14वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस तरह केएल ने IPL में विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

विराट कोहली की बराबरी

केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। IPL में उनका ये 40वां अर्धशतक है। वह 4 शतक भी IPL में लगा चुके हैं। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज IPL में 40वां 50+ स्कोर जड़ने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली। केएल IPL में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामलें में विराट कोहली के बराबर पहुंच गए हैं। कोहली ने भी बतौर ओपनर IPL में 40 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर ने 60 बार पचास से ज्यादा स्कोर बनाने का कमाल किया। वहीं, दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। धवन ने 49 बार ये कारनामा किया। अब तीसरे नंबर कोहली और केएल दोनों का संयुक्त रूप से कब्जा हो गया है।

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले सलामी बल्लेबाज

• 60 - डेविड वॉर्नर

• 49 - शिखर धवन

• 40 - केएल राहुल*

• 40 - विराट कोहली

केएल राहुल 51 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। इस तरह दिल्ली की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। केएल के अलावा अभिषेक पोरेल ने 33 रनों का योगदान दिया। चेन्नई के लिए खलील अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए।