
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ी कोच मुनाफ पटेल पर बुधवार, 16 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा। इसके चलते उन्हें उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा और उनके नाम पर इस सीज़न का एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया।
आईपीएल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुनाफ पटेल ने आचार संहिता के लेवल 1 के अनुच्छेद 2.20 – यानी खेल की भावना के विपरीत व्यवहार – का उल्लंघन स्वीकार किया है और मैच रेफरी द्वारा दी गई सज़ा को मान लिया है। लेवल 1 उल्लंघनों में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।
हालांकि, आईपीएल के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि मुनाफ पटेल ने ठीक किस कारण नियमों का उल्लंघन किया। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें चौथे अंपायर के साथ बाउंड्री लाइन के पास बहस करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि मुनाफ एक संदेश भेजने के लिए 12वें खिलाड़ी को मैदान में भेजना चाहते थे, लेकिन अंपायर के हस्तक्षेप के कारण बहस हो गई।
आईपीएल 2025 के इस सीज़न में मुनाफ पटेल दिल्ली कैपिटल्स के एकदम नए कोचिंग सेटअप का हिस्सा हैं। वह विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अब तक गेंदबाज़ी यूनिट काफी संतुलित नजर आई है।
राजस्थान पर जीत के साथ टॉप पर पहुंची दिल्लीबुधवार का मुकाबला भी टीम की गेंदबाज़ी ताकत का प्रमाण बना, भले ही वह दिन उनका सर्वश्रेष्ठ नहीं था। मिचेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाज़ों ने अंतिम ओवर में सिर्फ 9 रन बचाते हुए मैच को सुपर ओवर तक खींचा। सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को सिर्फ 11 रन पर रोककर सीज़न की पांचवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।